Always believe in yourself
And be You
Because
No One can make you revive
Except your Parents.-
MBA student
Get immediate in touch on 9807420459
Everyone seems like they fly
Then why shouldn't I
Set the goal don't be sigh
And start rocking after achievement like you are at a high.-
कुछ नादानी हम ने भी कि ।
कुछ छूट जमाने ने भी दी ।।
वर्ना ऐसा भी नही कि :-
हमे तड़प नही माँ - बाप से दूर होने की ।
वर्ना ऐसा भी नही कि :-
हमे तलब नही अपने मंजिल को चूम लेने की।।-
मयखाने ने वो नशा न दिया ।
जो नशा वो दे गयी ।।
जिंदगी में भी एक डगर कोई ऐसा हो ।
जिसे पाने का नशा तो हो मगर नशा न हो ।।-
ज़रा सी मुस्कान सभी के चेहरे पर झलकाना
दुख भला किसके पास नहीं होता
तुम ये बातें वहां सभी को बताना
और ए खुशी
हो सके तो थोड़ी दुःख मिटा भी आना
खुशी मेरे घर भी आना।।-
उस डगर पे जहाँ कोई मंजिल की तलाश ना हो
ले चल मुझे उस वसंत में
जहाँ मृगतृष्णा सी प्यास ना हो।
ले चल मुझे उस वक़्त में
जहाँ तु हो और किसी दूसरे की आश ना हो।।
लव यू जिंदगी-
अच्छो के लिये अच्छा हूँ कभी
बुरो के लिये बुरा ही सही।
लेकिन जो बात मुझमें है
वो शायद ही होगा किसी में कहीं।।-
The tongue has no bones
But they are strong enough to
Broke any relation
So, be careful!-
ताकी मैं भी आबाद हो जाऊ।
सारी यादें जला दो मेरी
और मैं भी पूरा बर्बाद हो जाऊ।।-