अंत में परिणाम ही देखे जयेंगे,
प्रयास कभी नहीं...-
Iss Jahm... read more
सुनो प्यारी लड़की, मुस्कुराया करो,
इस दुनिया में तुम सा कौन चमकता सितारा करो।
तुम्हारी हँसी में है जादू सा कोई,
हर दर्द भूल जाए दिल, जब तुम दोपहर में प्यारा सा इशारा करो।-
पुरुष नहीं भागते जिस्मों के पीछे,
जिन्हें इश्क़ हो, वो रूह तलाशते हैं।
हुस्न चंद लम्हों का धोखा है बस,
वफ़ा के लिये तो दिल तराशते हैं।-
तेरे बिना जो भी लम्हा है अधूरा सा लगता है,
हर ख्वाब तेरी तस्वीर से भरपूर लगता है।
कह दो एक बार बस, कि तुम भी हो मेरे,
क्या इतना भी मुश्किल है? मान लो ना ज़रा।-
प्रेम, कोई कहानी या कथा नहीं,
बल्कि एक अनुभूति है जो शब्दों से परे होती है।-
होंठों को इस तरह,
साँसें भी इजाज़त माँगें हर दफ़ा।
तेरी ख़ुशबू में खो जाऊँ मैं,
जैसे फूलों में रहती है हवा।
तेरा नाम लूं तो दिल मुस्काए,
तू साथ हो तो हर पल शरमाए।-
In your embrace, I find my home,
No longer do I walk alone.
Your smile lights up my darkest day,
Like sunlight cutting through the gray.
A thousand words could not convey,
The love I feel for you each day.-