कुछ बात अधूरी सी लगती है
ज़िंदगानी मजबूरी सी लगती है
मैं कब का निकला था सफर को
कहानी एक सदी सी लगती है-
Aman Kumar
(आवाज़)
136 Followers · 24 Following
दिल की आवाज़ को शब्दों के यंत्र से आपके दिल तक पहुंचाने का प्रयत्न करता हूं।
word parmanet ... read more
word parmanet ... read more
Joined 30 April 2018
2 MAY 2022 AT 22:35
28 APR 2022 AT 6:32
जाने कब कहां से गुज़रा
दर्द, चोट बेइंतहां से गुज़रा
अंगार की नदी नमक का हवा
कभी मैं इस जहां से गुज़रा
-
30 DEC 2021 AT 12:05
कल जब आवाज़ दोगी तुम
हम ना मिलेंगे सामने तेरे
तुम रहोगे कहीं आंसू लिए
हम जिएंगे सहारे तेरे-
25 DEC 2021 AT 17:38
कल तक एक ख्वाब बसता था आंखो में
आज वही ख्वाब टूट कर इन्ही आंखो में चुभ रहे हैं-
24 NOV 2021 AT 11:40
ऐसा नहीं कि बोला नहीं
बस उसे मैने रोका नहीं
वो जब चाहे पुकारे मुझे
मैने कुछ छीना नही
मुझे वफा की सजाएं मिले
वो बेवफा बने टोका नही
-
23 NOV 2021 AT 15:49
मेरा दर्द तू है
मेरा आराम तू
तेरी याद में मैं हूं
मेरा अंजाम तू
तुझे सोच लूं तो
आंखो का जाम तू
-