अब जो मिलने आओ,
थोड़े फुर्सत से ही आना!
कुछ वक्त लेते आना!
कुछ जज़्बात लेते आना!
कुछ अधूरा जो था,
उसे पूरा करने आना!
दिल जो दिया था,
उसे बहलाने के लिए आना!
अब जो मिलने आओ,
वो अदाएं लेते आना!
कुछ सवाल जो थे,
उनके जवाब लेते आना!
टूट गया था जो,
वो विश्वास लेते आना!
छूट गया था जो,
वो साथ लेते आना!
.
अब जो मिलने आओ,
थोड़े फुर्सत से ही आना!!- _aMaN
2 OCT 2019 AT 21:38