Aman Khurana   (Aman Khurana)
20 Followers · 6 Following

Sky is not the limit… the mind is.
Joined 24 January 2017


Sky is not the limit… the mind is.
Joined 24 January 2017
17 JAN 2023 AT 12:44

जिंदगी के सफर में.. कुछ रास्ता लिख देगा, कुछ मैं लिख दूंगा.. तुम लिखते जाओ मुश्किल, मैं मंज़िल लिख दूंगा

-


17 JAN 2023 AT 12:37

Zindagi ke safar mai.. Kuch raasta likh dega, Kuch mein likh dunga. Tum likhte jao mushkil, Mein manzil likh dunga.

-


10 APR 2022 AT 21:28

ज़मीर जिंदा रख,
कबीर जिंदा रख..
सुल्तान भी बन जाएं तो, दिल में फ़कीर ज़िंदा रख ।। हौसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख ।। हार जा चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से, जितने की उम्मीद जिंदा रख ।।

-


12 DEC 2021 AT 20:46

कितनी अजीब होती है गुनाहों की जुस्तजू जनाब
इबादत भी जल्दी में करते हैं
फिर से गुनाह करने के लिए...

-


15 NOV 2021 AT 14:15

जहां तक मुझसे मतलब है जह़ा को
वहीं तक हमको पूछा जा रहा है
ज़माने पर भरोसा करने वालो
भरोसे का ज़माना जा रहा है

-


14 NOV 2021 AT 23:28

मुझे उसी एक दुख की लत है उसी को लाओ, 
मैं ताज़ा ज़ख्मों की ताजगी से डरा हुआ हूंँ! 

-


23 OCT 2021 AT 23:54

मेरे नाम की मेहंदी सजाने को
फिर आया है लौटकर दिन वही, त्योहार वही, जज्बात वही, हर बात वही..

इस बार भी रह गया अधूरा
जो नहीं था किस्मत में वो प्यार नहीं, कोई आस नहीं, तेरा साथ नहीं, वो बात नहीं

-


21 OCT 2021 AT 0:49

इश्क की परिभाषा तो सदियों से वही है
मायने तो जरूरतों से बदले जाते हैं...

-


21 OCT 2021 AT 0:41

जिंदगी तो जैसे तैसे गुजर ही जानी थी
चाह तो तेरे संग जिंदगी बिताने की थी

-


29 SEP 2020 AT 19:31

नानक के घर केवल नाम☝️

-


Fetching Aman Khurana Quotes