Aman Kalwar   (Aman Kalwar)
276 Followers · 300 Following

wandering on the verge of mystery
Joined 19 January 2018


wandering on the verge of mystery
Joined 19 January 2018
10 SEP 2020 AT 22:40

हर कुछ बोल नही सकते कभी इसारे भी समझ जाया करो
हंसके जब हम आँख मारे तुम्हे तब तुम मेरे पास आया करो

-


9 SEP 2020 AT 22:30

माना मौन रहते हैं हम आजकल
तुम भी कहाँ कुछ बताते हो
समझ जाते हम खामोशियाँ तुम्हारी
तुम हमारी बाते समझ नही पाते हो

-


23 AUG 2020 AT 8:59

हर राज खोल देती हैं
चुप रहे होठ मगर
ये सब बोल देती हैं

-


23 AUG 2020 AT 0:17

नूर आयी है जिन्दगी में जबसे तू आया है
खुशनसीबी है मेरी जो मैने तुझे पाया है
साथ रहना मेरे जैसे रहती मेरी साया है
रबने इसिलिए तुझे मुझसे मिलाया है

-


22 AUG 2020 AT 14:27

खोया है कही, लापता है दिल, तेरे पते पे आये तो बता देना
वैसे बहोतो ने सताया है तू भी प्यार के बहाने इसे सता देना

-


22 AUG 2020 AT 14:05

तुम सुनोगी क्या
दिल मे रहना था
जगह दोगी क्या
साथ चलना था
तुम चलोगी क्या

-


19 AUG 2020 AT 12:02

कुछ ही दिनो मे उस अजनबी ने दिल को ऐसे छुआ
उसकी यादों मे बिताई रातों का कभी सबेरा ना हुआ

-


18 AUG 2020 AT 23:17

किसी और के प्यार के लिये तडपना
कभी खुदसे भी प्यार करके देखलो
जिन्दगी बडी हसीन लगने लगेगी

-


16 AUG 2020 AT 21:40

चुमके अपने होठोंसे इन्हे चुप करा दूँ क्या ?

-


16 AUG 2020 AT 21:28

I have seen her glow even in the darkness,
the glow that lightens my night

-


Fetching Aman Kalwar Quotes