अमन की कलम सदैव जीवन का सच
लिखती है, और आगे भी लिखती रहेगी-
तुम सोचती हो कि तुम्हारी फिक्र नहीं करता हूँ मैं,
अरे पागल फिक्र तो इतनी है कि बात बन्द होने के बाद भी एक नई आईडी से तुझे Online देख कर खुद को
सम्हालता हूँ मैं-
इश्क हमारा भी बहुत पवित्र था,
बस फर्क इतना था कि,
हम गीता पढ़ते थे,
और वो कुरान पढ़ती थी।
।।अधूरा इश्क।।-
ये दुनिया ऐसी है साहब,
जब लोगों के सामने दिल से पेश आओ
तो लोग दिमाग से ही खेल जाते हैं-
सुना है विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है,
तो एक ऐसी मशीन भी बननी चाहिए,
जिससे वो खोया हुआ बचपन और वो खोये हुए
लोग वापस आ जाएं।-
जीवन के संघर्ष में तकलीफ से मत घबराना,
क्योंकि ये वही तकलीफ है जो एक दिन तुम्हें
सफलता के मार्ग पर ले जाएगी।-
ये समय का खेल भी बहुत अजीब है,
लोग तो बहुत हैं लेकिन साथ कोई नहीं है।-
जो बात जुबान नहीं बोल पाती,
वो बात अक्सर लोगों का
व्यवहार बोल देता है-
जो इंसान अकेला होता है,
जिस इंसान के पास कोई
बात करने वाला नहीं होता,
सिर्फ वही इंसान रिश्तों की कद्र
जानता है।-