श्री राम जन्म के शुभ अवसर पर ,
अद्भुत सृंगार हैं आज ।
देव पुष्पवृष्टि करे ,
तिलक करत रवि राज ।।-
पर जिसके लिए है, वो बस महसूस कर ले....😍
💝💝💝💝💝💝💝💝
... read more
तुम्हारा प्रेमी होना ,
मेरे लिए ,
उतनी ही सौभाग्य ,
की बात है ।
♥️♥️
जितने सौभाग्य की बात है ,
मेरे लिए ,
अपनी माँ का बेटा होना ।।-
अब तो रास्ते मे कोईं भी मस्जिद दिख जाती है ,
तो सिर श्रद्धा से झुक जाता है।
पता नही कौन सी मस्जिद में ,
कौन से भगवान बैठे हों ।।-
कुछ बाते अधूरी ही अच्छी लगती है ,
सब कुछ कह कर बात जरूरी लगती है ।
वैसे तो सब कुछ अच्छा लगता है उसपर ,
पर सबसे ज्यादा साड़ी अच्छी लगती है ।।-
कभी न टूटने वाला ,
वादा बनोगी क्या ?
💓💓
मैं बनू श्याम ,
तो तुम मेरी राधा बनोगी क्या ?-
मेरे गुस्से से नाराज़ होतीं है ,
जिससे तबियत भी नासाज़ होती है ।
अब तू नही तो जाना हमने ,
इस घड़ी में भी आवाज़ होती है ।।-
मेरे साथ जो थे वादे ,
वो सब झूठे हुये जा रहे है ।
लगवाना था पहले मुझसे गुलाल ,
अब वो किसी और से लगवा रहे हैं ।।-
महाकाल का बुलावा ,
दिल से आया है ।
तभी हमने लखनऊ से उज्जैन ,
की तरफ कदम बढ़ाया है ।।-
तेरे लिए जो लाये झुमके ,
वो तुझें ही पहनाना है ।
वक़्त ही परवाह नही ,
बस तुझें अपना बनाना है ।।-
तेरी फ़िक्र है ,
तेरा साथ चाहिए ।
माना गुस्सा था मेरा गलत ,
पर तेरा हाथ चाहिए ।
ग़लती जो मैंने की ,
अब न दुबारा पाओगें ।
हो वो पल कोई भी ,
हमेशा साथ ही खड़ा पाओगे ।।-