Dukho ko chipaa rakhe hai ye parde...
Liwas to sare akho ke hai...-
𝐵𝓇𝒶𝓀𝓊𝓅 9 𝓂𝒶𝓇𝒸𝒽...
𝐼 𝓂𝒾𝓈𝓈
𝐿𝒾𝒻𝑒 𝒾𝓈 𝓁𝒾𝓀𝑒 𝒶 𝒷... read more
इश्क चख लिया था इत्तफ़ाक से,
ज़बान पर आज भी दर्द के छाले हैं.
इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती है,
जितना तेरी ख़ामोशी ने दिया है.
-
कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के आगे...
मेरी तरक्की की आस में माँ कब से बैठी है...ll
-
कुछ याद आया तो लिखेंगे फिर कभी ..
फिलहाल तो रूह बेचैन है उसकी तस्वीर देख कर..-
सुनो तुम वापस आ जाओ
और गम के आंसू को हटा कर खुशी के
बारिश करा जाओ ,
सुनो तुम वापस आ जाओ
दो पल के लिए ही सही लेकिन
तुम वापस आ जाओ ,
ठीक हैं तुम रूठ जाना , मै मना लूंगा
लेकिन तुम फिर से वापस आ जाओ-
सुनो तुम वापस आ जाओ
और गम के आंसू को हटा कर खुशी के
बारिश करा जाओ ,
सुनो तुम वापस आ जाओ
दो पल के लिए ही सही लेकिन
तुम वापस आ जाओ ,
ठीक हैं तुम रूठ जाना , मै मना लूंगा
लेकिन तुम फिर से वापस आ जाओ-
सूखे पत्ते खुद झड जाते है
उन्हें झाडना नही पडता इश्क मे लोग खुद मर जाते है
उन्हें मारना नही पडता-
नीयत तो हमारी बस तुम्हें "चाहने" की है..
😘🥰❤️
नियती" को क्या "मंज़ूर" है ये तो "रब" ही जाने..
😊☺️😊-