बादशाही वहां करो जहां बेगम और ग़ुलाम रहता है
इक्के के सामने बादशाह भी नाकाम रहता है-
Aman Awasthi
(अमन अवस्थी)
21.2k Followers · 184.3k Following
Not a professional writer but
i just love to pick pen and bleed blue.
About me- An alcohol ... read more
i just love to pick pen and bleed blue.
About me- An alcohol ... read more
Joined 11 January 2018
12 JUN 2020 AT 10:21
27 MAY 2020 AT 13:46
बाज़ीचा-ए-इश्क़ करने वाले बेईमान फ़र्द सुनले,
तेरे बाज़ी ने एक बेनज़ीर को बदनसीब कर दिया।-
11 APR 2020 AT 16:46
तहरीर ए क़ातिब में अब आग न रहीं 'अमन'
ये रिवायतें मुसलसल अब आशना बताने लगें-
11 SEP 2019 AT 12:37
मुझसे इश्क़ करने में तुम्हें फ़ज़ल ज़रूर होगा
हर सुबह नज़्म और रात लुत्फें ग़ज़ल जरूर होगा-
28 AUG 2019 AT 20:56
कोई छीन लेगा मुझे तेरे हाथों से,डर रहा हूँ मैं
आजकल हर लोग मुस्कुरा कर देखते हैं मुझे-
28 AUG 2019 AT 18:09
हाँ,तुझसे शुरू...तुझपे ख़त्म हूँ
हाँ,बेशक़...जो तू नहीं तो मैं भी नहीं हूं !-
28 AUG 2019 AT 12:53
कोई तुमसे पूछे मेरी शख्शियत की "कौन हूँ मैं"?
तुम कह देना "मैं तुम हूँ" और "तुम मैं"!!-
27 AUG 2019 AT 10:07
युहीं भूल जाओ,ऐसा इश्क़ नही है मेरा
मुद्दतों उम्र लगेंगी तुम्हें "मुझे" भूल जाने के लिए-
2 AUG 2019 AT 21:43
गुज़िदा क़ातिल भी वही,तो क़ाज़ी भी वही
ज़िक्र ए ज़ीक भी वही,तो ज़ाकिर भी वही-
29 JUL 2019 AT 8:31
उसे शक़ है,किसी ग़ैर का न हो जाऊं मैं
मुझे यक़ीन है,वो ग़ैरों में बटा हुआ है-