“अंत का भी अंत होता है
कुछ भी कहाँ अनंत होता है
पतझड़ भी एक घटना है
बारह महीने कहाँ बसंत होता है!”-
जो लोग भूल नही करते वो भूल करते है।।"
:-... read more
“किसी पे दिल खोल के मर लू
इतना वक्त कहां है.....
चोट लगे और आँखों मे पानी भर लू
इतना वक्त कहां है.....
अभी तो मां-बाप का एक भी
सपना पूरा नहीं हुआ,
तुम कहते हो आराम कर लो
इतना वक्त कहां है.....”-
।।रक्षाबंधन।।
“एक रिश्ता कभी न टूटने वाला”
समस्त देशवासियों को
रक्षाबंधन के पावन पर्व की
हार्दिक शुभकामनाएँ।-
“जिस्म क्या है, रुह तक
सब कुछ खुलासा देखिए
आप भी इस भीड़ में
घुसकर तमाशा देखिए।
जो बदल सकती है
इस दुनिया के
मौसम का मिज़ाज,
उस युवा पीढ़ी के
चेहरे की हताशा देखिए।।”-
“ भरोसे पर शक और
अपने शक पे भरोसा,
संबंधों की जड़ों को
हिला देता है........"-
“अपनी रातें उनके लिए,
ख़राब करना छोड़दो।
जिसको ये भी परवाह नहीं,
की तुम सुबह उठोगे भी या नहीं....-
“जब कभी ज़िन्दगी में,
खुशियों की बात आती है।
भर जाती है मेरी आँखे
और बस माँ की याद आती है।।"-
This quarantine is really going to test how invested someone is in you,
whether it be friendships or relationships.-
“दीपक समां में जलाए रखिए।
सवेरा होने वाली है बस,
माहौल बनाए रखिए।।"
-