Aman Akshar  
1.1k Followers · 28 Following

Joined 23 April 2017


Joined 23 April 2017
3 MAY 2020 AT 12:29

ये हर नयी सी बात पर हंसते हंसाते लोग
अच्छे तो होते हैं मगर प्यारे नहीं होते
- अमन अक्षर

-


4 MAY 2020 AT 11:46



जो जनम के साथ दिव्यता के सर्वनाम हैं
और जनम से छूटकर भी बन गए प्रणाम हैं
राम देह कर्म भी हैं आत्मा का काम हैं
साथ हैं तो राम हैं नहीं तो राम राम हैं
- अमन अक्षर

-


2 MAY 2020 AT 10:58

ऐसे कामों में थोड़े से पल जाते हैं
दिल अगर रख लो दिल भी बहल जाते हैं
इक असर इन दवाओं का इतना है बस
ज़ख्म भरते नहीं हैं बदल जाते हैं

अमन अक्षर

-


1 MAY 2020 AT 11:17

जो मनाने से मान जाती है
उस मुहब्बत की शान जाती है
तुम तो इक दम से उठ के जाते हो
इस तरह से तो जान जाती है


अमन अक्षर

-


30 APR 2020 AT 11:32

कब कहां इस बहाने से रोते हैं हम
साथ के छूट जाने से रोते हैं हम
मौत रोने की मोहलत भी देती नहीं
एक जीवन के जाने से रोते हैं हम

-


30 APR 2020 AT 11:10

दु:ख मौत के आने का नहीं होता
ज़िन्दगी के जाने का होता है !

-


29 APR 2020 AT 8:51

बूंद के भाग्य में है समंदर लिखा
प्यास का भाग लेकिन है पानी नहीं
जिसको देखे बिना उम्र ही काट दी
उसको देखे बिना मौत आनी नहीं

-


28 APR 2020 AT 15:20

अपने Instagram Account
से कल लाइव आऊंगा !
अपने सवाल Comments
में लिख दीजिए और
जो भी गीत आपको सुनने हैं ।
Tag & Ask Your Friends For Same
(सब नया सुनाऊंगा)

-


28 APR 2020 AT 10:46

मुझको मेरी आवाज़ों ने
चलने से पहले टोका था
तुम तन्हा हो सोच के ख़ुद को
रुकने से भी रोका था
मेरी आंखों के आगे तो निश्चल सा संसार है
जिसने हमको दूर किया था सो भी अपना प्यार था

-


27 APR 2020 AT 23:45

Kaifiyat Community
के साथ लाइव सेशन किसने किसने देखा?

-


Fetching Aman Akshar Quotes