क्या कोई व्यक्ति दौड़ते हुए भोजन कर सकता है..?!
(कृपया पूर्ण लेख अनुशीर्षक में पढ़े)-
that time..when you got lost in your favourite place, where you wanted to go...!!
-
सुखा हुआ पात
कभी भी अपना
दाग नहीं छोड़ता..
अपितु, एक हरित पल्लव
अपना दाग
अवश्य छोड़ता है...
अगर घाव हरे है..
तो प्राण है तुममें...!!-
जब अपने मन की सुनोगे..
अपने दिल की करोगे..
तब ना किसी और के निर्णय मायने रखेंगे..
और ना ही किसी और की प्रतिक्रियाएं..
फिर परिवर्तन बिल्कुल ही सहज होगा...
और ये सारी चीज़ें विपरीत और कठिन परिस्थितियों से गुजरते हुए ही होना है..
ये याद रखना..!-
Being brave enough..to just be unapologetic for who you are...
That's a GODDESS...-
living a life of toxicity & debilitating..!
The essential thing..is to learn to live with our mistakes...
We FALL..
We GET LOST..
We MAKE MISTAKES...
We GET UP..
We LEARN..
We LIVE...-
The STARS will never align...
& the TRAFFIC LIGHTS of LIFE will never all be green at the same time..!
The universe doesn't conspire anything against you..but, also..it doesn't go out of its way to line up the pins either...
CONDITIONS are never perfect..& “SOMEDAY” is a disease, that will take your dreams to the grave with you...
PRO & CON lists are just as BAD...
If it is important to you..& you want to do it ‘eventually’, JUST DO IT..!
& correct the course along the way...-
एक नकारात्मक दिमाग आपको कभी भी सकारात्मक गति की ओर ले कर नहीं जा पायेगा...
कटु हृदय हमेशा ही बेहतर संबंधों को पनपने से रोकेगा और एक संदिग्ध भावना लगातार ही सफलता के आशीर्वाद को अवरुद्ध करती रहेगी..!
इसीलिए, हमें सदा ही समस्या से अपना ध्यान हटाकर समाधान की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए...इससे हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव जरूर आयेंगे...-
हम जो सोचते है..और जो शब्द खुद को कहते है, उसमें हमारी शक्ति का प्रदुर्भाव रहता है...
उस शक्ति का उपयोग हमें अपने आत्मविश्वास की एक मजबूत नींव बनाने के लिए करना चाहिए, जिसे कोई तोड़ ना सके...
हमें सदा ही अपनी प्रगति में आनंदित होना..और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करते रहना चाहिए...
अगर वास्तव में देखा जाए..तो, इस मानव शरीर में हम सब अदभुत है..और हमनें इस जीवन रूप से बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ हासिल भी किया है..!
और इस जीवन पथ पर चलते हुए हमें इन उपलब्धियों का जश्न मनाते रहना चाहिए..और हमेशा ही अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर के रखना चाहिए...-