Altaf Shaiikh   (Altaf Shaikh)
28 Followers · 2 Following

shayrana andaaz
Joined 20 February 2020


shayrana andaaz
Joined 20 February 2020
25 JUN 2020 AT 9:55

भाई लोग…दिल देना है दान में कोई लड़की है क्या ध्यान में…

-


25 JUN 2020 AT 9:53

हमारे बाद कभी नही आएगा तुम्हे चाहत का मज़ा,
तुम सबसे कहती फिरोगी की हमे चाहो उसकी तरह !!

-


25 JUN 2020 AT 9:50

मेरे प्यार की वजह ढूँढने की कोशिश ना कर,
वरना तुझे भी मुझसे बेवजह प्यार हो जाएगा !!

-


25 JUN 2020 AT 9:47

उसने पुछा जिंदगी किसने बरबाद
की,
हमने ऊँगली उठाई और अपने ही दिल
पर रख ली.

-


23 JUN 2020 AT 10:29

मैं अपनी मोहब्बत में बच्चों की तरह हूँ,
जो मेरा है बस मेरा है, किसी और को क्यों दूँ !!

-


23 JUN 2020 AT 10:21

कभी इनका हुआ हूँ मैं कभी उनका हुआ हूँ मैं,
खुद अपना हो नहीं पाया कभी
मगर सबका हुआ हूँ मैं !!

-


23 JUN 2020 AT 10:14

अगर देखनी है क़यामत तो चले आओ हमारी महफ़िल में,
सुना है आज महफ़िल में वो बेनक़ाब आ रहे है !!

-


23 JUN 2020 AT 10:05

अपनी मुलाक़ात कुछ अधूरी सी लगी ,
पास होकर भी दूरी सी लगी ,
होंठो पे हंसी , आँखों में मज़बूरी सी लगी ,
ज़िन्दगी में पहली बार दोस्ती इतनी ज़रूरी लगी ..

-


23 JUN 2020 AT 10:01

जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन
जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !

-


21 JUN 2020 AT 16:37

ए आईने तेरी भी हालत अजीब है
मेरे दिल की तरह,
तुझे भी बदल देते है ये लोग तोड़ने के बाद !!

-


Fetching Altaf Shaiikh Quotes