Altaf Hussain Bilawat   (Altaf Hussain Bilawat)
529 Followers · 7 Following

दवा दे या दुआ दे,
हवा दे या बुझा दे
(09050713200)
✍️Script Writer✍️
Joined 14 April 2017


दवा दे या दुआ दे,
हवा दे या बुझा दे
(09050713200)
✍️Script Writer✍️
Joined 14 April 2017
10 JAN 2022 AT 21:12


आपके आस पास बैठे
लोगों को आपकी बातों
से परेशानी नही होना चाहिए,



क्यों कि कभी कभी बातें
भी प्रदूषण की तरह
नुकसानदेह होती हैं ।

-


8 JAN 2022 AT 20:41

दिन की सिफारिश पर रातों को दवात दी है

-


23 DEC 2021 AT 22:08

हम से ना पूछए साक़ी तक़ाज़े इश्क़ के

हमने कांधो पे उठाए हैं ज़नाज़े इश्क़ के

-


22 DEC 2021 AT 19:01


ये जानने के लिए ' चीज़ कैसे टूटी है..'
मैं बार बार गिराई गई बलन्दी से !!!


कोमल जोया

-


1 DEC 2021 AT 22:34


बेहतर को बेहतर समझने के लिए बेहतरीन सोच की जरूरत होती है ।

-


29 NOV 2021 AT 15:05

ग़ज़ल..

कोन समझेगा मेरी फ़रियाद का दुख़
एक तो दुख़ फ़िर किसी की याद का दुख।।

उस परिंदे ने भुला दी है रिहाई
सुन लिया जबसे उस सय्याद का दुख।।

है हमारी ही बदौलत सारा बिखराव
कहकशाए है मिरी ईजाद का दुख।।

इक तरफ़ सारे मसीहा आजमाए
इक तरफ़ हमसे किसी बरबाद का दुख़।।

अक्ल रूठी तो खुली इक और दुनियां
समझ आया मिरे अजदाद का दुख़।।

आप है अपनी असीरी से परेशां
और हमें मालूम है आज़ाद का दुख।।

Syed Waqar

-


22 NOV 2021 AT 22:48

अंधेरे में कौन साथ देता है,

परछाई भी उजाले में साथ चलती है।

-


15 NOV 2021 AT 8:20

मैं बुझ रहा हूँ,मुझे जला दीजिये
हाँ मैं बीमार हूँ,दवा दीजिये मुझे,

वो पहचान लेता है,मेरी काविशें
गलत निंशा हूँ,मिटा दीजिये मुझे,

कातिल हूँ,मैं तेरी खुवाहिशों का ,
बेझिझक अब सजा दीजिये मुझे,

तुझसे अब नही होगा कत्ल मेरा,
अपनी बाहों में सुला दीजिये मुझे,

तेरे ख्वाब सताने लगें हैं, मुझको,
और इस सहर उठा दीजिये मुझे,

हाय फिर तेरी यादों की हिचकियाँ,
नही नही अब भुला दीजिये मुझे,

-


12 NOV 2021 AT 22:25

_____________________________________
कुछ भी जाया मत करो, कुछ भी,
जिस से तुम नफरत करते हो उसे पता होना चाहिए ।
_____________________________________

-


25 SEP 2021 AT 12:45

जिसकी जितनी
कद्र करोगे वो

उतना ही सर
पर चढ़ कर नाचेगा ।

-


Fetching Altaf Hussain Bilawat Quotes