कुछ यूं फसें है
इस ज़िन्दगी की मझदार में
बाहर निकलने की भी बेचैनी है
तो दिल बाहर जाने से भी डरता है-
Perfectly cute girl with beautiful smile😉
Dosto ki jaan😘
Live with... read more
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करे कभी ये रिश्ता खत्म ना हो-
मैं हूं इसलिए किसी को फ़र्क नहीं पड़ता,
जब नहीं रहूंगा तब सभी को फ़र्क पड़ेगा,
मैं हूं तब तो मेरी कोई अहमियत नहीं है,
जब नहीं रहूंगा तो मेरी कमी खलने लगेगी,
मैं हूं इसलिए मुझ से कोई बात नहीं करता,
जब नहीं रहूंगा तब सब मेरे फ़ोटो से बोलेंगे,
मैं हूं इसलिए किसी को दिखता ही नहीं,
जब नहीं रहूंगा तब मुझे ही खोजेंगे यादों में,
मैं हूं इसलिए सबको बेगाना सा लगता हूं,
जब नही रहूंगा तब सबका अपना हो जाऊंगा
इसलिए
मैं हूं तो ज़रा मुझ से भी दोस्ती कर ली जाए,
जब मैं नहीं रहूंगा तो
किसी की ख्वाइश अधूरी रह न जाए........!!-
जो हर बार मुझ पर बवंडर समान बरस पड़ती है
क्योंकि मैं हर बार उसके इंतज़ार में रह जाती हूं-
अब तो हदे पार करी जा रही
बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाये जा रहे
हद से ज्यादा बुरा बताया जा रहा
जो मुँह में आये वही बोला जा रहा
हम इतने बुरे भी नही है
जितने हालात ख़राब चल रहे है
तो कुछ लिए गलत फैसले है
तो कुछ ख्वाइशों का अंजाम है-