Alpha Charlie  
17 Followers · 7 Following

Joined 19 April 2020


Joined 19 April 2020
7 AUG 2020 AT 0:27

Mumbai Police : kuchh nhi hua h. Sab bakaiti hai.
Bihar Police : aise kaise...jaanch krni pdegi
Mumba Police : Ijazat hi nhi denge 😆😆😆

CBI :

-


6 AUG 2020 AT 23:53

वो बोली मैं ना जाऊंगी उस मंदिर
जो २००० लोगों की कब्र पे बना है
मैंने कहा उचित है मोहतरमा
मेरे सपनों की उस कब्र का क्या
जिसपे आपका घर बना है

-


6 AUG 2020 AT 23:43

ज़माना सच को तरसता है
अफवाह तो हर जगह है
मानवता प्रेम को तरसती है
विवाद तो हर जगह है
मंदिर बनेगा तो दुख कैसा
त्याग का इतिहास तो हर जगह है

-


9 JUL 2020 AT 0:21

आज तुम्हारे शब्दों में जो उत्साह है
यदि कल भी होता
तो मैं जाता ही नहीं

-


2 JUL 2020 AT 1:16

मेरा हर वाक्य इज़हार है
तेरे शब्दों में आज तक इंतजार है
ख़यालो में तेरी प्रवेश कर चुका
मैं कबका ! अनुमति देकर तो देख
हर तरफ सिर्फ मेरा ही प्यार है

-


2 JUL 2020 AT 1:11

तू समझ ना पाई जबतक सहेलियों ने ना बोला
मेरा इजहार तो सबके समक्ष था
चल आज तुझे एक राज बताता हूं
मेरे इंतजार का अंत तेरा समर्पण था
खयाल आता था तू रूठ गई तो मनाऊंगा कैसे
पर यही तो प्रेम की परीक्षा होती है
प्यार यदि है तो भविष्य याद रखेगा
की मेरा हर प्रयास सफल था !

-


2 JUL 2020 AT 0:46

हम सभी कहते हैं हमारा प्रेम ही सत्य था
वो धोखा दे गया या गई
यही दोहराते हैं
मन ही मन जानते हैं और मानते हैं
कमियां हमारी भी थीं यदा कदा
हमने तो लाख छुपाया
पर उसने सब देखा प्रत्यक्ष था

-


2 JUL 2020 AT 0:35

The moment you surrender all these
Move forward but only with the lessons
A man will be yours
The man will respect who you will be.

-


2 JUL 2020 AT 0:26

आज बहुत हैं गांधी को कोसने वाले
उनका ज्ञान समझा क्या तुमने
गलतियां किससे नहीं हुईं हैं
क्या मन का भाव समझा तुमने
ठीक है भारत भुगत रहा कई अपराध उनके
क्या उस मानव का
व्यक्तित्व और विचार समझा तुमने !


-


24 JUN 2020 AT 2:35

And me who gets to
correct it is
the best blessing !!!

-


Fetching Alpha Charlie Quotes