Alone Girl   (Alone)
57 Followers 0 Following

Joined 12 December 2021


Joined 12 December 2021
7 JAN 2023 AT 21:19

एक ही शख्स से आप बार-बार मोहब्बत करते रहे
इससे बेहतर कोई इश्क़ नहीं होता_!!

-


3 JAN 2023 AT 17:40

हजारों महफिले और लाखों मेले है
पर जहाँ हमें कोई मनाने वाला नहीं
वहाँ हम अकेले हैं_!!

-


1 JAN 2023 AT 0:05

सिर्फ महीने, तारीखें और साल बदल रहें हैं
तुम क्युं फिक्र करते हो हमारे इश्क़ का
रूख थोड़ी बदल रहा हैं_!

-


30 DEC 2022 AT 13:24

तुझसे ही तो मिली हैं राहत
तु ही तो हैं मेरी ही चाहत_!!

-


25 DEC 2022 AT 11:26

मोहब्बत भी गुलाब की तरह होती हैं
बड़ी ही कोमलता से ख्याल रखना पड़ता हैं
और यदि तुम्हें बेहद इश्क़ हैं, तो
प्रेम को बड़ी ही सरलता से संवारना पड़ता हैं

-


19 DEC 2022 AT 20:14

अब इसे चाहे दुनिया ख़ता समझे तो, समझे
अब मोहब्बत होनी थी सो हो गई_!!

-


18 DEC 2022 AT 20:35

माँ बाप की पूरी जिंदगी तुम्हें संवारने में गुज़र जाती हैं
और उस शख़्स के खातिर जिसको आए तुम्हारी ज़िंदगी में दो पल नहीं हुए उसके साथ भाग जाती हो
अरे अपने उपर कुछ तो शर्म करलो, ज्यादा नहीं तो
कम से कम अपने माँ बाप को खुश रखने का वादा तो करलो__

-


16 DEC 2022 AT 12:10

मुझे दौर भी सिर्फ वही चाहिए
मुझे यार भी मेरा वही पुराना चाहिए_!!

-


11 DEC 2022 AT 12:57

कब्र से भी गहरा होता हैं
एक स्त्री का सब्र_!!

-


10 DEC 2022 AT 14:36

मंद-मंद इस हवा की तरह हो तुम
इस हवा में महकती खुश्बू की तरह हो तुम
जाने ये इश्क़ मुकम्मल हो ना हो, पर
हर वक़्त महसूस होने वाला..
वो खूबसूरत एहसास हो तुम_!!

-


Fetching Alone Girl Quotes