वो जो सो रहा था असल में जाग रहा था
देखें ना कोई उसकी आंखों में , इसलिए
सिरहाने छिपा रहा था..!!-
एक पुरूष सागर से भी
गहरा प्रेम कर सकता हैं
अगर वो स्त्री संपूर्ण रूप
से उसके प्रेम में डूबीं हों..!-
मेरी आंखों पर आए हुए बालों को
जब तुम प्यार से हटाते हों
प्यार के और भी खूबसूरत होने का
एहसास मुझे हर वक़्त दिलाते हों.. !!-
*प्रिय मन,
तुम जितना भी भाग लो
कहीं पहुंचोगे नहीं
मंज़िल बस एक हैं महादेव..!!-
खुदा जाने कैसा गुनाह कर बैठे हैं हम
तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहें हैं.. !!-
मेरी खुशी मुझसे, कहीं पीछे छूट गई हैं,
शायद ये जिंदगी ही मुझसे रूठ गई हैं.. !!-
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज़ में नहीं
क्योंकि फसल बारिश से होती हैं बाढ़ से नहीं.. !!-
तुमने अगर थामा होता हाथ हमारा, तो
हम भी ऐसे उदास न होते
अगर साथ होता तुम्हारा, तो
हमनें भी इतने गम दिल में दफनाएं न होते.. !!-
उदास होकर भी खुश रहतीं हूँ
मैं लड़की हूँ, हर गम हंसकर सहती हूँ.. !!-
बैठे हुए एक ख्याल तुम्हारा आता हैं
कैसे हो, कहाँ हो, क्या कर रहे हो
मन में सवाल आता हैं.. !!-