सुना है....
आज उन्हें एक बूँद मोहब्बत की ख्वाहिस हुई है..
अपने सीने मे हिलोर मारते इश्क़ का सागर उन्हें दिखा दु क्या..!
अरे मैडम...
जिनसे आप मोहब्बत के ट्यूशन लेते हो ना....
आप कहो तो अपने दिल को निचोरकर अपने इश्क़ को उनके आँखों से बहा दु क्या...!!-
There is nothing but full of feelings....
I just tries to write my feelings
ख्वा... read more
सुनो ना...
बेपनाह मोहब्बत के गुर सीखते है हमसे चंद लोग...
और ना जाने कितने लोगों का दामन महका जाते है..!
सिसकते है अरमान मेरे सीने मे इश्क़ की आँधी बनकर..
और हम अपने ही आँसुओ से अपने हाथों पे बनी मोहब्बत की लकीरों को बड़ी सिद्दत से मिटाते है...!!-
बता दो ना रास्ता अपनी आँखों से अपने दिल तक जाने का...
कुछ पल के लिए ही सही अपने अरमानो के साथ हम भी झूम लेंगे..!
गर कभी मौका मिला तेरे आँचल मे छुपने का तो...
तुझे अपने सीने से लगा कर तेरे माथे को चूम लेंगे..!!-
ओये पगलू...
तेरी पायल की झंकार....
मेरे सीने मे हलचल मचा रही है...!
देखो ना...
एक अदद तेरे दीदार की ख्वाहिश मे...
अब तक मै सोया नही और तेरी जुल्फ़े
बार बार मेरे चेहरे से लग कर मुझे जगा रही है...!!
-
जब कभी भी तु उदास होती है....
हम भी अपने दिल की आँखों से आँसू बहा लेते है..!
अरे पगली! तेरे जिस्म की ख्वाहिश नही है मुझे...
अक्सर तेरे ख्वाबो आकर....
मे तेरे माथे को चूम कर तेरा सबकुछ तो पा लेते है...!!-
ये मेरा दिल तुम्हारा दिल है....
तुझे अपने सीने मे बसाकर..
ख़ुद तेरे दिल के पास चला जाता है...!
और आँखों का क्या.....
तुझे सुबह शाम ना देखे तो.....
इसे चैन कहाँ आता है.....!!-
दिल मे संभाल कर रखना मेरी मोहब्बत....
मै भी तेरी मोहब्बत को अपनी आँखों मे बसा लूँगी..!
बात किसी एक जनम की नही है मेरे यारा...
तु जब कभी भी आयेगा मै तुझे अपनी आँचल मे छुपा लूँगी...!!
-
आ बैठ कुछ देर मेरे साथ ऐ मेरी अज़ीज़ हसरतें...
ज़रा सा नाराज़ हू ख़ुद से तुझसे तो कोई बैर नहीं..!
आ तुझे अपने सीने से लगा लू ज़िंदगी के दिए जख्म की तरह....
किस्मत की लकीरों का हाथ में होना कोई आसान ज़ुबैर तो नही...!!-
बाते मोहब्बत की करती है वो...
अपने दिल में मेरा गुमान लेकर...!
मांगू भी तो और क्या मांगू उससे...
लहराती है वो अपना आंचल फिज़ा में...
अपने सीने में मेरी जान लेकर....!!-
तू सोच या ना सोच...
तेरे सोचने में क्या रखा है....!
तू बेवजह ढूंढती है मुझे जमाने में....
कभी मेरे दिल पर हाथ रख मैंने तुझे अपने दिल में बसा रखा है...!-