जो पत्थर कठोर नहीं बन पाये
वो बह चले नदी के प्रभाव में समय के साथ साथ।-
आना तो अग्निकुण्ड का तेज लेकर आना
तुम्हारे साथ रह कर ये जाना कि
मुझे तुम्हारी दूरियां नहीं बल्कि ये नजदीकियां मारेंगी
-
If you cannot be the stars to my moon, watch me shining from the ground because I'm the moon.
-
कोई नहीं जानता मुझे, मुझसे बेहतर
मैंने मेरे शोर को मौन में बदलते देखा है
-
देह पर लगाए गए ज़ख्म भर जाते हैं
स्मृतियों के ज़ख्म पूरा जीवन मांगते हैं-
बसंत के उगते फूल हमेशा याद दिलाएंगे
इन्हीं दिनों कभी, हम पर भी बहार आयी थी-
कितने ही शब्द है
जो हम कहना चाहते हैं
पर कह नहीं पाते
हम चुनते हैं उन शब्दों का मर जाना
क्यूंकि हम जानते हैं
कि ये शब्द उठा सकते हैं क्रांति
और टूट सकती है परंपराएं
हम चुनते हैं मौन रह जाना
ताकि परंपराओं की धुरी पर
हमारे सपने खामोशी से मर सके-
एक बाप जिंदगी भर कमाता हैं
अपने सपने छोड़ कर बेटी के दहेज के लिए बचाता हैं
कैसे होते है वो लोग जो दहेज मांग लेते हैं
ना मिले तो बेटी पसंद नहीं कह कर टाल देते हैं।
इससे अच्छा है कि ब्याह ना कराया जाए
समाज के डर से उनका व्यापार ना कराया जाए
आंखें खोलो कि अब
दहेज के लिए बेटियों को ना जलाया जाए
है पौरूष तो करो अर्जित खुद तुम भी
क्यूं शादी के नाम पर दहेज मांग लेते हो
ख़ुद के लिए दूसरे के जीवन का
संघर्ष मांग लेते हो।।
-