Alok Rajput   (✍Alok Rajput..)
119 Followers · 46 Following

read more
Joined 28 September 2018


read more
Joined 28 September 2018
16 MAY 2021 AT 21:23

ना इलाज है ना दवाई है,
ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी आई है...
#COVID-19

-


2 MAR 2021 AT 13:50

आगे आने वाला शहर
कितना भी पसंदीदा क्यूँ न हो
पीछे छूटने वाला घर
बेचैन कर ही देता है ।

-


4 JAN 2021 AT 11:42

तेरा चुप रहना मेरे जेहन में क्या बैठ गया ।
कितनी आवाजें तुझे दी कि गला बैठ गया ।
यूँ ही नहीं कि फ़कत मैं ही उसे चाहता हूँ ।
जो भी उस पेड़ की छांव में गया बैठ गया ।
उसकी मर्जी वो जिसे पास बिठा ले अपने ।
इसपे क्या लड़ना फला मेरी जगह बैठ गया।

-


13 SEP 2020 AT 21:42

चाहे सोने के फ्रेम में जड़ दो,
आईना झूठ बोलता ही नही।।
सच घटे या बढे तो सच ना रहे,
झूँठ की कोई इन्तहा ही नही।।
धन के हाँथो में बिक गए हैं सभी,
जुर्म की कोई सजा ही नहीं।।

-


12 SEP 2020 AT 20:59

ज़िन्दगी से बड़ी सजा ही नहीं।
और क्या जुर्म है पता ही नहीं।।

इतने हिस्सों में बट गया हूँ मैं।
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नही।।

-


28 AUG 2020 AT 20:51

टूटे हुए तारे, बिखरे हुए मोती, उजड़े हुए सपने, सहमी हुए साँसें, देखने को तो बहुत कुछ देखा है मैंने, मगर मेरे बर्बादी का तूफ़ान भी कहता होगा अपने साहिल से, बारिश में एक जलती हुए लौ आज देखी है मैंने!!

-


13 AUG 2020 AT 14:49

'आँसू' वो 'खामोश' प्रार्थना है..

जो सिर्फ़ भगवान ही 'सुन' सकता है..

-


10 AUG 2020 AT 21:30

लोग कहते हैं किसी के चले जाने से ज़िन्दगी अधूरी नहीं होती..

लेकिन लाखों के मिल जाने से भी तो उस एक की कमी पूरी नहीं होती..

-


9 AUG 2020 AT 22:41

तेरी आगोश में मिल जाये पनाह,

हम इतने खुशनसीब कहाँ !!

-


9 AUG 2020 AT 7:57

बनाने वाले तेरी कारीगरी भी अब पहले सी न रही..

तू हर शख्स को इंसान क्यों नहीं बनाता..

-


Fetching Alok Rajput Quotes