तुमसे मिलना ज़रूरी नहीं,
तुम्हरा मिल जाना जरूरी है...💯❤️-
I Stopped Explanning myself when I Realized People onl... read more
कैसे बताएं कितने मजबूर हैं हम ,
एक तुम्हीं को....चाहा....
और तुम्हीं से दूर है हम.....❤️-
*कुछ दबी हुई ख़्वाहिशें है,*
*कुछ मंद मंद मुस्कुराहटें,*
*कुछ खोए हुए सपने है,*
*कुछ अनसुनी आहटें..l*
*कुछ उलझनें है राहों में,*
*कुछ कोशिशें हैं बेहिसाब..*
*बस इसी का नाम ज़िन्दगी हैll.*
*बस...चलते रहिये जनाब...*-
फरवरी...
उन्हीं के लिए खास है.....
जिनका इश्क़ तारीखों का मोहताज है....
❤️❤️❤️-
जाते हुऐ साल की अंतिम तलब हो तुम ,
और आने वाले साल की जरूरत हो तुम!! ❤️-
इज़हार ऐ मोहब्बत फरवरी का मोहताज़ नहीं,
वो इश्क़ ही क्या, जो हफ़्ते में बयान हो जाए।❤️-
इश्क का महीना है या महीने भर का इश्क,
नही समझ आता हमें ये फरवरी वाला इश्क..💛-
बहुत ज़रूरी है हर हयात में इक किरदार का होना
पर उससे भी ज़रूरी है किरदार का वफादार होना-
ज़रा संभल कर
..इश्क़ फरमाइए..
अगर ..
..हम साँसों में बस गए..
तो नशा बन जाएंगे💕-