........
-
Alok kumar
(The________Devil)
81 Followers · 93 Following
लेखक✍️
Joined 7 June 2018
24 AUG 2021 AT 21:41
यदि कोई आपके बुरे के दौरान
आपका समर्थन नही करता है
तो ओ आपके अच्छे के दौरान वह
आपके साथ रहने के लायक नही
-
7 JUN 2021 AT 22:52
फटे हुए कपड़े.. और जंजीरों में जकड़ा हुआ जिस्म,
गालिब बता मुझे.. ये क्रांति का कौन सा है किस्म?-
27 MAY 2021 AT 19:25
फेंक रहे हो तुम खाना क्योंकि
आज रोटी थोड़ी सूखी है,
थोड़ी इज़्ज़त से फेंकना साहब
मेरी माँ दो दिन से भूखी है।-
26 MAY 2021 AT 21:25
पगली कहती थीं मर जाउंगी
तुम्हारे बिना
आज दूसरा बच्चा हुआ है हमारे बिना-
20 MAY 2021 AT 18:29
माना कि इस दुनिया में बहुत धोखा है,
पर तुमको अच्छा करने से किसने रोका है.✍✍-
20 MAY 2021 AT 14:44
ISQ और ELECTION मैं जो वादे होते है ना
जनाब उसे ही हवाई फायरिंग कहते है-
18 MAY 2021 AT 1:11
आप लड़की से चाहे जितनी
मोहब्बत कर ले
जिस दिन उसको
आप से अच्छा मिलेगा वह आपको
छोड़ देगी-
17 MAY 2021 AT 22:57
सपनो की दुनिया मै हम खोते चले गए
मदहोश मैं ना थे हम मदहोश होते चले गए
ना जाने क्या बात थी उसके चेहरे मैं
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए-