❤ फूलों कि वादियाँ है,
है खुश्बूओं का डेरा, ❤
❤ बड़ी प्यारी सी है दुनिया,
खुशियों का है बसेरा.. ❤
❤ चाहत का सफर मेरा,
है जिसमे साथ तेरा, ❤
❤ हर रात चांदनी है,
खुशनुमा है हर सवेरा.. ❤-
Watch short movie of my Poem.... Tap on link
है सारे जग में ढूँढ लिया पर तेरे जैसा प्यार कहाँ,
ना शब्दों में समा पाए, इतना गहरा तेरा प्यार है माँ..-
दिल तोड़ कर,
मुझे छोड़ कर..
वो चले गए,
मुँह मोड़कर..
बहाने कई बना गए,
मज़बूरी का चोला ओढ़कर..-
💔 😰 Farmer Suicide 😰💔
मौत को सौंपकर ज़िन्दगी, तकलीफ से क़र्ज़ उतारा है 😱..
फिर से एक किसान ने देखो, खुद ही खुद को मारा है💔..-
जब से तू आगोश में आई, नहीं रहा मैं होश में..
ख्वाब सा हरपल लगता है, रहता हूँ मदहोश मैं..-
वक्त की दहलीज पे, ये आया कैसा मोड़..
बदला उसने रास्ता, हमें बीच राह छोड़..
तय था के साथ होगा, सफर ज़िन्दगी का पूरा,
पर वो अपनी राह हो लिए, सब रिश्ते हमसे तोड़..-
मन के कलम से, है लिख डाला, दिल के कागज़ पे, नाम तेरा,
वो मिटे तो संग, मैं भी मिट जाऊ, कुछ ऐसा हो, अंजाम मेरा!-
हर उम्र में बदला किया, ये वक्त का किताब..
सबसे अलग तरीके से, ये है मांगता हिसाब..-
ये मेरा सख्त सा मिज़ाज़, जो तुम देखते हो आज..
कुछ अपनों ने गिराए हैं, मेरी खुशियों पे कई गाज़..-
अच्छे और बुरे वक़्त के, बीच में जो रेखा है..
कई अपनों के बदलने का, मंजर वहाँ पे देखा है..-