Bemisaal
-
आओ झुककर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में वो मुकाम आता है!
अरे कितने खुशनसीब होगें वे लोग ,,
जिनके खून वतन के काम आता हैं!!-
#मुश्किल_में_है_हर_जीवन
एक अनजाना अनदेखा
कोई घातक दुश्मन
देखो संकट में है
अब लाखों जीवन
मातम है कहीं कहीं सन्नाटा
कहीं ठहर गई है धड़कन
मुश्किल में है अब हर जीवन
सफर रुक गया
रुकी है राहें
ठहर गया है जन जीवन
किस गलती की यह सजा हुई
क्यों प्रकृति हमसे खफा हुईं
घर में कैद हो रहे हैं जन जन
मुश्किल में है हर जीवन
दाना मुश्किल पानी मुश्किल
अब हो रहा जीना मुश्किल
बीमारी का ये खौफ है इतना
सहम रहा है अब हर मन
मुश्किल में है हर जीवन
मुश्किल में है हर जीवन-
मुसीबत में..... किसी से कोई उम्मीद करना....
............. जनाब..............
ये उससे बड़ी मुसीबत है.....!!-
जिंदगी आसान नहीं होती,,
इसे आसान बनाना पड़ता है,,
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से...-
कभी न कभी तो हमें भी शुरुआत करनी पड़ेगी!!
कोई अपना रूठा है तो उससे बात तो करनी पड़ेगी,,
मंजिल आने से पहले ही रास्ते अगर पथरीले हो जाए!!
जरा सा ठोकर लगे फिर एहतियात तो करनी पड़ेगी,,
-