Truth has no Ideology.— % &
-
अगर हम किसी को छोटा देख रहे हैं,
तो हम उसे या तो दूर से देख रहे हैं,
या अपने गुरूर से देख रहे हैं।— % &-
आपको एवं आपके पूरे परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ आदिशक्ति की उपासना का यह महापर्व हम सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आएं।
!! जय माता जी!!
🙏🙏-
तट पर बैठे-बैठे हाथ कहां कुछ आएगा
रत्न मिलेंगे तुझको जब सागर की तह तक जाएगा कुछ ना मिला तो समझ लो डुबकी अभी अधूरी है
चाहे जितना भी हो मुश्किल पहला कदम जरूरी है-
पहचान आपकी काबिलियत से नहीं,
काम से होती है वरना खुद सोचो कि
70% अल्कोहल होते हुए भी सैनिटाइजर,
सैनिटाइजर ही रह गया और
8% अल्कोहल में बियर शराब कहलाती हैं।-
विकल्प बहुत मिलेंगे
मार्ग भटकने के लिए
पर संकल्प एक ही काफी हैं
मंजिल तक पहुंचने के लिए।-
हमेशा अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखें आप मंजिल तक अवश्य पहुंचेंगे।
-