Alok Abhinandan   (Army Boy Alok)
45 Followers · 22 Following

Dil ki bat....
Joined 5 November 2019


Dil ki bat....
Joined 5 November 2019
23 SEP 2022 AT 11:40

कास तेरा साथ तेरा प्यार
हमेशा ऐसे ही रहे ।।

हर पल मैं तेरी यादों मैं
और तू मेरी यादें मैं खोई रहे ।।

कास जैसे हर पल खुदा से
मैं तुझे मांगा करता हु ।
तु भी मुझे मांगा करे ।।

कास तेरा साथ हर पल
मेरे साथ रहे ।।

-


5 JUN 2022 AT 3:27

नही बीतती अब यह
राते तेरे बिना ।।

हर पल बस तेरी याद
मैं खोया रहता हु ।।

कैसे समझाऊं इस दिल को
अब समझ नही पाता हु ।।




-


10 MAY 2022 AT 18:00

खुद की खुशी भुला दिया
तेरी खुशी के लिए ।।

चाहा जो भी तूने
सब पूरा कर दिया सिर्फ़ तेरे लिए ।।

खुद को खो बैठा
तुझे पाते पाते ।।

दिल मैं दर्द सह के भी
चेहरे से हसता रहता हु तेरे लिए ।।

फिर भी लगता है
नही बन पाया मैं तेरे लिए ।।

-


10 MAY 2022 AT 17:50

मैंने दिल को भी सिखा दिया है
हुनर हद में रहने का
वरना हर पल ज़िद करता था
तेरी पनाह में रहने की।

-


8 MAY 2022 AT 19:00

अपनी ही उलझनों में
उलझा हुआ हु ।।

खुद के स्वालो
मैं खोया हुआ हु ।।

दिल में कुछ और है
और दिमाग मैं कुछ और है ।।

बोलना कुछ चाहता हु
बोल कुछ और रहा हु ।।

अपनी सवालों के उत्तर
ढूंढने मैं खोया हुआ हु ।

-


3 MAY 2022 AT 22:12

मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,🥰
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
💓💓💓

-


25 APR 2022 AT 0:28

देख के तुम्हारी तस्वीर।
तुम्हे खत लिखना चाहूं मैं।।

आंखो के सामने रख कर ।
उसे हमेशा देखना चाहूं मैं।।

-


19 APR 2022 AT 19:35

Dil Mein Aap Ho Aur Koyi Khaas Kaise Hoga,
Yaadon Mein Aapke Siwa Koyi Paas Kaise Hoga,
Hichkiyan Kehti Hain Aap Yaad Karte Ho,
Par Bologe Nahi To Mujhe Ehsaas Kaise Hoga?

-


14 APR 2022 AT 10:26

I don't know
How I am
Smart or not
A beautiful face or not

But

One thing
I know about myself

I have a great mindset
And a loyal heart ❤️

-


7 APR 2022 AT 17:38

Sometimes it's better to
Accept the reality..

And adjust ourselves
For this ....

-


Fetching Alok Abhinandan Quotes