☞︎𝗔𝗹𝗹 About Poetry✍︎✔︎   (All my shayri not copy.)
605 Followers · 3 Following

read more
Joined 14 March 2019


read more
Joined 14 March 2019

मुझे समझ में कहां अब कोई बात आती है'
एक ही शख्स याद रहता है बस उसी की याद आती है।

-



बहुत तकलीफ मिलती थी उसकी यादो से'
छुटकारा पा लिया है अब हमने ऐसी बातो से।

-



फिर तो लाजमी है बंदा'

हर चीज से उब जाए।

-



की लोग तुम्हें कैसे देखते है,

और जब तुम मुझे देखते हो'
तो सब मुझे ही देखते हैं।

-



जिस शख्स के साथ बिताए थे कुछ खास दिन'
उसे भूलना पड रहा है रात दिन।

-



अकेले ही चल रही थी जिंदगी तेरे साथ भी'
क्या फर्क पड़ता है कि कौन आकर चला गया
तेरे बाद भी।

-



भगवान भी सुन नहीं रहा'

शायद मेरी मुश्किलें कुछ ज्यादा बड़ी है ।।

-



जैसे जलजला या सैलाब आया था'
जब वह दुश्मनों के साथ घर के पास आया था।

-



मेरे अंदर ख्वाब कई'
तू अखबार है शायद
रोज निकाल आती है एक बात नई

-



पानी पीकर भी हिचकियां रुकती नहीं है''
ना आने वाले को हम बहुत याद आते हैं।।

-


Fetching ☞︎𝗔𝗹𝗹 About Poetry✍︎✔︎ Quotes