Mausam v ajeeb si hai ....
kbhi barrish.. tou kbhi dhup ki kaher hai..
Barrish me tumahri yaade....or dhup me yadd aata wo apna picche chhuta sa sahar hai...-
दिल में आज भी याद किए सब की कुर्बानी
हमें मिली थी स्वतंत्रता के गीत भी उनकी जुबानी
आज भी जब याद आती है उनकी कुर्बानी..
आंखे भर जाती है मानो जैसे आज की हो यह कहानी
आज की यह आजाद सांस हैं उनकी मेहरबानी..
Happy Independence Day-
वर्षों गुजारे हैं मैंने
अब चाह है तुमसे मिल जाने की
तुम्हें अपने दिल की सारी दशा सुनाने की
तुम संग तुम्हारे दुनिया में खो जाने की
बस अब तुम्हारे बिना गुजारे हर पल की भरपाई कर जाने की...-
Teri ye wafaiyan mujh jaise bewafa ko v wffa sikha gai
Kuch ise trh thi teri mahhobat ki mujh jaise ko beintah mahhobat karna sikha gai-
चेहरे के पीछे ना जाने कितने राज छिपे हैं बहुत से दर्द और ढेरों याद छिपे हैं
-
यूं तो तुझसे जुड़ी हर बातें ही हसीन है
मगर तुम्हारा मेरे साथ होना ही मेरी जिंदगी के सफर को बनाता बेहतरीन है.-
तुम वह बात हो जिसका जिक्र आज भी जुबां पर है
तुम वह ख्वाब हो जो पूरा ना हो सके
फिर भी तुम्हारे होने का एहसास आज भी दिल के पास है-
कि हमारी इश्क की कोई मंजिल नहीं है
फिर भी हम अपना फर्ज बखूबी निभा रहे है मंजिल के बिना इन रास्तों को हर खूबसूरत यादों संग सजा रहे हैं-
तू आज भी मेरे दिल में यूं बसा है
जैसे किसी शायर के दिल में शायरी...🥰-
पिता की शान है
मां की अरमान है
भाई की अभिमान है
बहन की जान है
दुनिया पर किया भगवान का सबसे बड़ा एहसान है-