"वो जब देखता है…
तो जैसे वक़्त थम सा जाता है,
दिल एक पल को रुकता है…
और अगले ही पल, बेइंतहा तेज़ धड़कता है।
उसकी वो भूरी आँखें…
जिनमें धूप का जादू उतर आता है,
हर बार देखूँ — तो लगता है
जैसे किसी ख्वाब ने मुझको देखा है।
वो चुप रहता है,
पर उसकी नज़रें बोल जाती हैं,
कुछ ऐसा… जो वो लफ्ज़ों में नहीं ,
कह पाता है..
काश… वो जान पाता
कि उसका यूँ देखना,
मेरे लिए पूरी कायनात का…. सबसे हसीन लम्हा है।"
_ Alka (Strange writer)
-
आओ फिर से नए सिरे से, नई शुरुआत करते है..✍... read more
"तुमसे बात करूं, तो दिल को सुकून मिलता है,
जैसे अधूरी दुआओं को कोई जवाब मिलता है।
हर लफ्ज़ में तुम्हारा नाम बस जाने क्यों घुल जाता है,
जैसे बिखरे ख्वाबों को कोई आसमां मिल जाता है।
न ज़रूरत है किसी इज़हार की अब,
तुम्हें देखकर ही दिन ,बेहतर सा लग जाता है।
शायद ये मोहब्बत नहीं, पर कुछ तो है,
जो हर रोज़ तुमसे और जुड़ता चला जाता है..."!
— Alka (Strange Writer)
-
जब याद उसकी जहन में गूंज जाती है..
फिर अंधेरा भी , अपना सा लगने लगता है...
और दिन भी पराया सा हो जाता है...!
Alka (strange writer)-
मैं हूं वो...जो हर लम्हे में जिसे, चाहता रहा..
की ..मैं हूं वो...जो हर लम्हे में जिसे, चाहता रहा...
एक वो है....जिसने एक लम्हा भी,
मुझे याद ना किया...!
Alka (strange writer )..✍️-
मोहब्बतें -ए-बयां ,मुझ से हो नहीं पाता ..
तुम्हें देखे बिना भी ,ये दिल रह नहीं पाता...
कैसे असमंजस में फंस गया हूं मै.?
देखूं तुम्हें तो, सुकून- ए -मंज़र होता है ..
ना देखूं तो ,बेचैनी का बवंडर होता है…..!
-
हर चीज सही है हर लम्हा मस्त है...
अगर यह हकीकत ना होती...
तो हर सपना सच है..!
-Alka(strange writer)..-
मेरे शब्दों के जज्बातों को ,बहुत कम लोग समझ पाते हैं ...
पढ़ तो लेता है हर कोई यहां,
लेकिन ..
मतलब बहुत कम लोग जान पाते है...!
-Alka(strange writer)..✍️-
मेरा दिल तो तुम ही ने चुराया है..
प्यार क्या है?.. मुझे तुम ही ने सिखाया है,
पहले मैं तन्हा था, अपनी तन्हाइयो में..
तुमने ही मेरा , मेरी तन्हाइयो से वास्ता छुड़ाया है..
हां मेरी "जान", तुमने जब से मुझे अपना बनाया है!
-Alka(strange writer)-
कुछ तो रेहम- ओ-करम कर ऐ - जिंदगी ,मुझ पर ….
अब तो मेरा सब्र, भी डोला जा रहा है..
तेरी ये ज़िन्दगी के , इम्तहान देते - देते ..
मै अपने इम्तहानों मे , फेल होता जा रहा हूं ..।
-Alka (strange writer)..✍️-
I lost myself to find something ....
that wasn't even mine ..!
-