Life is unfair to those, who don't play it fair.
-
शिकायतों का घड़ा तो हमारा भी भरा था
तुम सीने से लगाए बैठे थे, हम इश्क़ का पर्दा बिछाये बैठे थे!-
*****
कभी कभी जब तन्हा बैठी होती हूं,
और यूँ ही जब खोयी होती हूँ,
कुछ यादों की तकिया बनाये,
उनसे दो बातें कर लेती हूँ।
याद आता है संग बिताये दो पल,
वो मुस्कुरा के शर्माना,उन आंखों से मुझे महसूस करना,
तुम्हारा दबे होंठ कुछ कहना,कहकर फिर मुकर जाना,
और याद आता है तुम्हारा गुनगुनाना।
जहाँ पहली बार मिले थे,वहाँ आज भी हो आती हूँ,
उन पलों को फिर से एकबार जीना चाहती हूँ,
वो चाय की प्याली,आज भी सबसे मीठी लगती है,
वो दो पल की मुलाकात सबसे अनोखी कहानी लगती है।
काश की कुछ देर और रुक पाते हम,
कुछ बातें और कह पाते हम,
अब जो ये हम मैं और तुम बन गए हैं,
काश की कुछ वक़्त और हम रह पाते हम।-
Working through my sweat and thirst....
It's hard to survive in PPE....
But, come on let's do it ....
For the people and the country....
P.s- Hope they remember our contribution!!
-