Alka Negi   (Dr.wrainbow)
144 Followers · 79 Following

Life is full of colours...let each colour shout out your perfect expression..
Joined 21 May 2017


Life is full of colours...let each colour shout out your perfect expression..
Joined 21 May 2017
15 MAY 2022 AT 10:47

Life is unfair to those, who don't play it fair.

-


27 OCT 2021 AT 22:57

शिकायतों का घड़ा तो हमारा भी भरा था
तुम सीने से लगाए बैठे थे, हम इश्क़ का पर्दा बिछाये बैठे थे!

-


17 NOV 2020 AT 23:00

ब्रह्म तू है ब्राह्मण भी तू
प्यासी धरा का ज्ञान भी तू


-


19 JUN 2017 AT 10:38

First love is like a trial pack
It comes with an expiry date.

-


8 JUN 2017 AT 21:57

*****
कभी कभी जब तन्हा बैठी होती हूं,
और यूँ ही जब खोयी होती हूँ,
कुछ यादों की तकिया बनाये,
उनसे दो बातें कर लेती हूँ।

याद आता है संग बिताये दो पल,
वो मुस्कुरा के शर्माना,उन आंखों से मुझे महसूस करना,
तुम्हारा दबे होंठ कुछ कहना,कहकर फिर मुकर जाना,
और याद आता है तुम्हारा गुनगुनाना।

जहाँ पहली बार मिले थे,वहाँ आज भी हो आती हूँ,
उन पलों को फिर से एकबार जीना चाहती हूँ,
वो चाय की प्याली,आज भी सबसे मीठी लगती है,
वो दो पल की मुलाकात सबसे अनोखी कहानी लगती है।

काश की कुछ देर और रुक पाते हम,
कुछ बातें और कह पाते हम,
अब जो ये हम मैं और तुम बन गए हैं,
काश की कुछ वक़्त और हम रह पाते हम।

-


5 NOV 2020 AT 0:16

इन मास्क के पीछे छिपी मुस्कुराहट कहती है
कॉरोना तुम परदेसी ही भली थी।

-


5 NOV 2020 AT 0:13

इस चाँद में झलक तुम्हारी है,
तू नूर ना सही, पर जान हमारी है।

-


5 NOV 2020 AT 0:07

Happiness is just a twirl away!!

-


26 MAY 2020 AT 22:01

इश्क़ इश्क़ाना

-


26 MAY 2020 AT 21:18

Working through my sweat and thirst....
It's hard to survive in PPE....
But, come on let's do it ....
For the people and the country....

P.s- Hope they remember our contribution!!

-


Fetching Alka Negi Quotes