आज प्रत्येक प्राणी को सुख की लालसा है,
परंतु किसी को अच्छे कर्मों की आशा भी नहीं।।-
इश्क़ ❤️का जज़्बा 💪ज़रा कम धिकाए..👀
क्यों कि हम सिर्फ एक❣️ के ही सौकीन है।।😻
आज प्रत्येक प्राणी को सुख की लालसा है,
परंतु किसी को अच्छे कर्मों की आशा भी नहीं।।-
जो तुम हो उसे सामने रखो,
दुनिया का क्या है....
वो तो हर चीज़ में कमी निकालती है।।-
अजीब दास्तां है ये....
जो अपना था वो चला गया,
और जो होकर भी नहीं है,
उसे अपना बना रहे है।।-
आज जिंदगी का हर पन्ना खाली सा हो गया है,
अब उस पर किसी और की छाप पड़ने नहीं देंगे।।-
मैं आज जिस नीव पर खड़ी हूं,
वो कोई और नहीं मेरे पापा के कंधे है।।❣️-