Alka Jha   (Alka Jha)
103 Followers · 76 Following

#Explorer #extrovert
#bitImpulsive.. Love to read and shape my thoughts into words
Joined 13 July 2018


#Explorer #extrovert
#bitImpulsive.. Love to read and shape my thoughts into words
Joined 13 July 2018
22 JAN AT 10:00

आज शुभ दिन आया है ,
मेरे श्री राम के स्वागत का ।
हर्ष और उल्लास से प्रफुलित है ,
हृदय हर भारतवासी का ।
अपने शुभ पद लिए लौट आया है ,
लाडला राम लला अयोध्या नगरी का ।
आज अंत होने को है ,
राम भक्तों के तप और संघर्षों का ।
की बस अब शुभ क्षण आ ही गया है ,
फिर श्री राम के राज्यारोहण का ।

-


20 APR 2023 AT 11:31

तुमसे बिछड़े एक अरसा गुज़र गया है ।
फिर भी
जब 'प्रेम' लिखती हूं ,
मेरी स्याही का रंग लाल होता है ।
और उनमें डूबे मेरे खयाल ,
अब भी बस तुम्हारे होते हैं ।।

तुमसे बिछड़े एक अरसा गुज़र गया है ,
फिर भी
जब 'बरसात' लिखती हूं ,
मन को टपरी वाली चाय का इंतज़ार होता है ।
और हम - तुम साथ बैठें हैं ,
अब भी बस इतना ही ख़्वाब होता है ।।

तुमसे बिछड़े एक अरसा गुज़र गया है ,
फिर भी
जब 'सुकून' लिखती हूं ,
प्यार मेरा दोतरफा था ,
ये वहम ही काफ़ी होता है ।
और तुम सिर्फ मेरे थे ,
अब भी बस मुझे यही भरम होता है ।।

-


26 MAR 2023 AT 20:18

कभी चोरी छुपे चाय पर ,
मैं और तुम साथ हुआ करते थें ।
और अब देखो ,
तुम नहीं हो ,
मगर बिना किसी डर के ,
मेरी हर चाय में ,
तुम्हारा खयाल शक्कर की मिठास सा घुला हुआ है ।।

-


18 MAR 2023 AT 16:31

क्या लिखूं ?
इस बार ,
मन की खूबसूरत मगर भ्रामक कल्पना लिखूं ?
या डरवानी मगर सच्ची हकीकत लिखू ?








-


17 MAR 2023 AT 16:09

क्या प्यार दुबारा हो सकता है ?
या महज़
उस पहली मगर अधूरी मुहब्बत की टीस दबाने को ,
ये दिल एक नई "आदत" डालता है ।

क्या प्यार दुबारा हो सकता है ?
या महज़
एक नई बनती हुई आदत को ,
ये दिल "प्यार" नया समझता है ।

हां, माना मन ये मान लेता ,
की पहली चाहत उसकी अधूरी रही ।
मगर क्या इस दिल को ,
वो "प्यार" दुबारा हो सकता है ?

-


22 FEB 2023 AT 10:01

Firstly
Like a drug thou,
fused into each and every
vein of my anatomy !

Then ,
With thine endless spree
to impress me ,
Thy drove me to be
an "addict" of you !

In the end ,
Like every other favourites of mine ,
Thou left me too !

Yet again ,
Into intoxication of you ,
I lost me !

-


1 FEB 2023 AT 23:03

आँखिर क्यों ?
आदमी ,
अकेलेपन से इतना डरता है ?



-


26 JAN 2023 AT 11:21

आज का दिन भारत में गणराज्य
के आगाज़ का प्रतीक है ।
आज के दिन से ही ,
हमारे संविधान का अस्तित्व है ।
आज ही के दिन हमने जाना था ,
की हमारा लोकतंत्र
ही हमारी असली ताक़त है ।
और
भारत के गणतंत्र से
ही भारत की पहचान है ।


-


14 JAN 2023 AT 11:44

गर रास्ता सही है ,
फिर चिंता मत करो ,
मंजिल जरूर मिलेगी ।

बस शर्त है ,
चलते रहना ।

गर कड़ी मेहनत कर रहे हो ,
फिर चिंता मत करो ,
कामयाबी जरूर मिलेगी ।

बस शर्त है ,
चलते रहना ।

गर चाहत सच्ची है ,
फिर चिंता मत करो ,
पूरी ज़रूर होगी ।

बस शर्त है ,
चलते रहना ।

गर ज़िंदगी बाक़ी है ,
फिर चिंता मत करो ,
हर मुश्किल हल होगी ।

बस शर्त है
चलते रहना ।

-


12 JAN 2023 AT 12:15

Youth is not just about age ,
It is a lifestyle,
A lifestyle to choose adventure over boredom.

Youth is not just about adventure,
It is a responsibility,
A responsibility to face the risks of adventure.

Youth is not just about taking risks ,
It is a chance ,
A chance to have the freedom of choosing your risks.

Youth is not just about endless freedom,
It is an age ,
age to discard fickleness and defiance in the name of freedom.

Youth is not just about age ,
It is a journey,
A journey to fight for , learn and explore
the value and perks of TRUE FREEDOM .

Youth is not just about journey ,
It is the decision,
Decision to choose the
"YOUTH OF SWAMI VIVEKANANDA"
And ultimately evolve in this game of "LIFE" .

-


Fetching Alka Jha Quotes