Alka Gupta   (Akki)
375 Followers · 127 Following

read more
Joined 8 May 2020


read more
Joined 8 May 2020
25 MAR AT 17:36

आरजू तेरी है मुझको
यारा कर तू ये एतबार मेरा
क्या करूँ ,हर साँस पुकारे तुझको
देखो, जमाना तो करेगा रुसवा
तुम हो साथ फ़िर परवाह नहीं मुझको

देखो, छंटने लगा है घना अँधेरा
शायद रोशनी ने पुकारा है उसको
देखो, रोशनी में घुलने लगा अँधेरा
मिलने लगा जिसमें मिलना था जिसको

तेरे होने से मैं हूँ, और मैं क्या कहूँ
अब ये खबर, पता नहीं है किसको?
चीर कर देखे कोई दिल मेरा सनम
नस- नस तू ही मिलेगा, मुझमें सबको

Alka gupta... Akki

-


22 MAR AT 23:00

कुहके आज बाग में कोयलिया
कल कुहके यहाँ या ना कुहके
देख तुम्हें,खिले गुल आज गुलशन में
कल सुर्ख़ हों ना हों ख़्वाब रूह के
सजा लो महफ़िल आज ही दोस्तो,
कौन जाने,जाने वाला,
फिर आए ना आए मुड़ के

-


18 MAR AT 18:57

अरे! कितना इतिहास को झुठलाओगे
दिल , दिमाग़ जानता है सब तुम्हारा भी
कितना मीडिया में झूठी जुबां लड़ाओगे
क्या एक बार भी अंतरात्मा नहीं धिक्कारती
ख़ुद को फूँक ,कब तक राजनीति सुलगाओगे

-


18 MAR AT 17:48

Life is a memory
Of a nostalgic journey
feeling happy to share.
A tresure of joy & sorrow
Of parents, siblings, friends
with them,everything was flair.

Life is a tru music
Of divine childhood
chasing butterflies so fair
climbing trees time of glee
a wonderful world without care

Life is glorious song
Of touching moments
a loving gaze,can't despair
Of love, we cherish starry skies
sometimes feel life is stayed there



-


17 MAR AT 22:47

मोहब्बत ; बस किस्मतवालों को आबाद, नहीं तो सभी को बर्बाद ही करती है।

-


15 MAR AT 9:28

हर चीज दुनिया में मिट्टी की
ये दुनिया मिट्टी की, दुनियादारी मिट्टी की
फ़िर क्यूँ मोह इतना दुनियवालों से
कर दे सारी ख्वाहिशें मिट्टी सी...

-


7 MAR AT 22:38

तुमने सुना ही नहीं

एक तेरे सिवा इन नैनों ने
सपना कोई बुना ही नहीं

तू तो हो न सका मेरा, मगर
ये दर्द भी मेरा पाहुना नहीं

-


7 MAR AT 22:37

तुमने सुना ही नहीं

एक तेरे सिवा इन नैनों ने
सपना कोई बुना ही नहीं

तू तो हो न सका मेरा, मगर
ये दर्द भी मेरा पाहुना नहीं

-


7 MAR AT 18:50

ना तू इतना तेज़ दौड़ बन्दे,
कहीं साया ही पीछे ना छूट जाये।
अपनी चालाकियों को दे लगाम,
कहीं तू अकेला ही ना पड़ जाये।

-


17 JAN AT 11:12

This world is a stage
& the director God
gives hardest roles
to His best actors...
So believe
You are the best 👍💯

-


Fetching Alka Gupta Quotes