ज़िंदा रहने की कोशिश में हर पल एक जंग जारी है।
कुछ बेमानी सी कुछ बेगानी सी,
और जानी पहचानी सी अजमाइशे।
इन सब के बीच ज़िंदा रहने की कोशिश अभी भी जारी हैं।
गिराते हैं मुझे मेरे ही चाहने वाले, बेगानो की बारी अभी बाकी है।
यूं ही गिरते संभलते बढ़ते रहेंगे राहों में, मेरे दिल उम्मीदें अभी बाकी हैं।
ज़िंदा रहने की कोशिश अभी तक जारी है।
-
Follow me on my Facebook page to... read more
प्रेशर कूकर बनने से अच्छा है कढ़ाई बनो,
बच जाओगे ,कभी सुना है कढ़ाई फटते हुए।-
चीज़ें वक्त दर वक्त पुरानी और जर जर होती जाती हैं,
लेकिन यादें हमेशा ताज़ा रहतीं हैं।
साथ छूट जाता है हाथ छूट जाता है,
पर साथ बिताए लम्हों की यादें साथ रह जाती हैं।
वक्त मुसलसल निकला जाता है,
पीछे बस यादें यादें और सिर्फ़ यादें छोड़ जाता है।।।-
लोग वहीं इकट्ठे होते है जहां तमाशा होता है,
वरना तो सब अजनबी है यहां पर।-
कभी रूठ जाऊं तो माना लेना मुझे,
सच्ची झूठी बातों से बहला लेना मुझे
जैसे फिक्र मुझे तुम्हारी रहती है
कभी कभी वो फिक्र वाली मोहब्बत भी जताना मुझे।
थोड़ झगड़ लू , थोड़ी मनमानियां करू।
थोड़ी सी शरारतें ,थोड़े अटखेलिया करू
मेरी जान सब छोड़ के तुम्हारे साथ आई हूं,
ये बचपना ये नादानियां क्यों न तुम्हारे संग करू।
तुम सखा ,तुम प्रियतम हो मेरे
तेरे कांधे पे रख कर सर अपना मैं उम्र गुजार दूं।-
सुबह की रोशनी की तरह हो,
ढलती शाम की तरह हो,
आ हर लम्हा साथ गुजारें हम
महबूब तुम मेरी जिंदगी की तरह हो।
अकेलेपन में साथी की तरह हो,
खामोशियों में खिलकारी की तरह हो
आ हर लम्हा साथ गुजारें हम
महबूब मेरे तुम मेरी सुकून की तरह हो....,
-
In the New Year, never forget to thank to your past years because they enabled you to reach today! Without the stairs of the past, you cannot arrive at the future!
-
Tomorrow, is the first blank page of a 365-page book. Write a good one!
-
Thank you for your constant love and support this past year.
Here's to another amazing year.
HAPPY NEW YEAR
to all of you....
-
शिकवा शिकायत भी करें तो किसकी और किस से,
बस दर्द ही अपना रहा बाकी तो सब बेगाने निकले।-