कहते हैं कि औरों की गलतियों से भी सीखना चाहिए,
मगर हम तो खुद की ग़लती से भी नहीं सीख पाते हैं।
और सोचते हैं हम जिंदगी में पीछे कहां रह गये,
यार..... यहीं तो पीछे रह जाते हैं।।-
#lover_of_tea_lover
It's my art and life also.
My friends call me "Samrat BH... read more
उदासी से कुछ इस तरह मित्रता हो गई है मेरी
कि....दो-चार दिन अगर मैं ना मिलूं उससे,
वो मुझसे मिलने आ जाया करती है।-
मन में क्यों बेचैनी रहती है आजकल,
बेचैन होने से क्या होता है?
कभी फिक्र करता है,कभी खुद से जिक्र करता है,
अगर लड़ाई खुद से हो तो कौन जीत पाता है?
हर सवाल का जरुरी नहीं, कोई हल होता है।
कुछ पन्ने परेशानी के यूं ही उलटा दे, मेरे दोस्त,
आज कर खुद पे भरोसा,फिर देख क्या कल होता है।-
अपनी हदें क्यूं अक्सर भूल जाता हूं मैं,
जो हूं मैं उनके लिए,वो क्यूं नहीं रह पाता हूं मैं,
गलतियां करता हूं, मगर मान भी लेता हूं,
उनकी गलतियों को नजरंदाज भी कर देता हूं,
वो नाराज़ हो मुझसे उससे पहले माफी मांग लेता हूं,
हंसना अच्छा लगता है उनका,
कोशिश....हंसाने में लगा देता हूं,
फिर भी ना जाने क्यों वो आजकल ....
खफा रहने लगी है मुझसे,
शायद...
कुछ ज्यादा ही हक जता देता हूं मैं ।-
कुछ ख्वाब सजाया था मैंने,
कुछ सपने संजोए थे उनके,
साथ निभाने का इरादा,
कदम मिलाकर चलना था उनके,
कुछ आशाएं थीं उनसे,
कुछ उम्मीदें भी खुद से,
उनके सपने बनाए खुद के,
मेरे सपने काश होते उनके,
कुछ अरमान दिल में रखें,
आशियां बना रहे थे हम,
भोर के किरणों की लालिमा में,
साथ सिमट बैठे थे हम,
टूट गया सारा ख्वाब,
और टूट गये सारे अरमान,
नींद से जागा मैं, फिर देखा,
अकेले थे हम, अकेले थे हम।-
मेरी गलियों में मशहूर है वो,
मेरी मोहब्बत के नाम से,
मगर हकीकत ये है कि वो मेरी,
अच्छी दोस्त भी नहीं है।-
सलवार -सूट में तो उसे देखा है कई दफा,
दिली-तमन्ना है कि उसे साड़ी में देखना चाहता हूं।
हालांकि उसे देखते ही धड़कने यूं ही तेज हो जाती है,
साड़ी में देख, धड़कने सौ पार करना चाहता हूं।।-
मेरा इश्क गैर-कानूनी है,
मैंने दावा उसपे किया
जो मेरा कभी था ही नहीं।।-
ऑंखों में काजल, होंठों में लाली,
कदमें साथ-साथ और ये चाल मतवाली।
जुल्फें गालों को चुमती है तेरी,
जरा बांधकर रखा करो,
केह रहा हूं,
वरना हवा से दुश्मनी हो जायेगी मेरी।।-
काली सलवार,लाल कुर्ती में बबाल लग रही हो।
होंठों पे लाली और ये काली बिंदी,
सच्ची कमाल लग रही हो।।
-