तुम्हारे सताने का में एक जरिया हो रहा हुं
थोड़ी धुप कम करो भगवान में करिया हो रहा हुं-
कुछ लोग आज इतना नशा कर लेते हैं कि उन्हें पता ही नहीं रहता कि आज कोनसा त्योहार है
खैर छोड़ो अपन को क्या करना 😏
हेप्पी दिवाली सभी को
☺️-
नीच व्यक्ति सदा अपना कल्याण करने वालों को ही कष्ट देता है
श्री रामचरितमानस (उत्तरकाण्ड)-
जिस काम को करने में आपको शर्म महसूस होती है
उस काम से मिली दौलत से आप कभी तरक्की नहीं कर सकते-
दूर अज्ञान के हो अंधेरे.. तू हमें ज्ञान की रोशनी दे
हर बुराई से बचते रहे हम जितनी भी दे भली जिंदगी दे
बैर होना किसी का किसी से भावना मन में बदले की हो ना
हम चले नेक रास्ते पर हमसे भूल कर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना
😔😔🙏-
जज़्बात जेब और जुता , हमेशा मजबूत रखिए,
आजकल इंसान सीधे सुनता नहीं है-
इन्साफ कि डगर पे बच्चों दिखाओ चल के
ये देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के-
मरीजों कि बढ़ती संख्या के साथ आज का सुरज भी अस्त हो गया
ये कैसा संकट छाया है प्रभु, रामलीला का मेला इस वर्ष भी निरस्त हो गया😔😔🙏-