गुज़र ना जाये कहीं ये रात मेरी
इसी सोच में बस डूबा रहता हूँ
तन्हाई को अपना यार बनाकर
मैं यादों के समंदर में बहता हूँ-
कभी खुल कर मुझे हँसाती है
कभी रातो में जाग रुलाती है
मेरी ये ज़िन्दगी कुछ ऐसी है
क्यों भावुक मुझे बनाती है
कभी आत्मविश्वास भर जाती है
कभी हिम्मत मेरी तोड़ जाती है
मेरी ये ज़िन्दगी कुछ ऐसी है
क्यों पल पल मुझे डराती है
कभी यादों में मुझे बहाती है
कभी रिश्ते नये बनाती है
मेरी ये ज़िन्दगी कुछ ऐसी है
क्यों सपने मुझे दिखाती है-
Eh zindagi bas ek vehem hai
Vehem ta ek din Tut hi janda
Kis gal da hankaar ve bandeya
Ek din sab kuch mukk hi janda
Jo maa put nu kukh to jamdi
Kyo put maa nu hi bhul janda
Jinne Marzi tusi yaar Bana lo
Dukh vele koi kam nahi aunda
Eh duniya hai nazar da dhokha
Har koi ethe kyo mukkar janda
Vehem c mera koi naal hai mere
Vehem ta ek din Tut hi janda-
EH DUNIYA TA JHOOTHI HAI
REHNDE NE JHOOTHE HI SAB LOG ETHE
SHAKLO TA SAB SOHNE NE
ANDRO HAR KOI BANDA HAI CHOR ETHE
AAPE HI YAARI PAONDE NE
AAPE HI KASMA KHANDE NE
KIVE YAARIA NIBHA LENGE
KASMA VAADE TA NE BAS GAPOD ETHE
KOI DUKH SUKH SUNDA NA
SAB CHAUNDE NE KARNA BAS MOJ ETHE
SAB APNI HI MAIN VICH NE
DOOJE BANDE DI HUNDI NA HOND ETHE
GINTI DE KUCH KHAAS NE
JO AUNDE MENU RAAS NE
EK TU V OHNA VICHO HAI
DUKH VICH LENDE JO MERI KHOJ ETHE-
ज़िन्दगी में कुछ लोग आते हैं,
खुशियों की झलक दिखाते हैं!
जीने की उम्मीद जगाकर,
एक पल में ही चले जाते हैं!
कुछ लोग ऐसे भी आते हैं,
जो जीना हमें सिखाते हैं!
जीवन के हर सुख दुख में,
वो हर पल साथ निभाते हैं!-
ये वक़्त की भी बड़ी अजीब रीत है
समझ नहीं आता कहाँ हार है और कहाँ जीत है-
अपने दर्द को मैं दुनिया से छुपता हूँ
ऐसे ही नहीं मैं हर पल मुस्कुराता हूँ-
कुछ लोग ज़िन्दगी में हमें मिलते हैं ऐसे,
लगते हैं जो बिलकुल किसी ख़्वाब जैसे!
कुछ लोग आते है और चले भी जाते हैं,
कुछ साथ रहते हैं मेरी "स्वीटी" के जैसे!-
भूला नहीं में कभी तुझे,
मैं याद हमेशा करता हूँ!
अपनेपन में रहकर बस,
मैं दूर जाने से डरता हूँ!
प्यारी प्यारी बहना है तू,
मैं दिल हमेशा रखता हूँ!
जब याद करेंगी आऊंगा,
मैं वादा तुझसे करता हूँ!
मन में जैसा होता है मेरे,
मैं क्यों वैसा लिखता हूँ!
यादों वाले सागर में क्यों,
मैं हर पल ही उतरता हूँ!-