काफी कुछ पाकर भी देख लिया और बहोत कुछ खोकर भी
मसला बस मन का ही है जो पास है उसकी कद्र नही जो दूर है उसके पीछे भागे।-
Alap Dave
196 Followers · 7 Following
अल्फ़ाज़ से है पुराना नाता मेरा आज कल कलम से भी हो चुका है।
Joined 29 April 2018
13 APR AT 16:04
19 MAR AT 23:24
ख्वाब तो हमने भी देखे थे कई,
कुछ पूरे हुए कुछ अधूरे रह गए,
कुछ ख्वाब बड़े थे तो कुछ ख्वाब की उम्र छोटी थी।-
1 JAN AT 0:01
कुछ यादो का बकसा देकर जा रहे हो ए वक्त,
एक नए साल के नामक शहर से गुमनाम होने जा रहे हो।-
12 SEP 2024 AT 1:13
में पूछता नही उनसे उनकी तकलीफे
उनको यही दिक्कत है कि तुम पूछते क्यु नही।-
29 JUN 2024 AT 0:00
अच्छा है दुनिया मे भरम कायम है,
लोग आज भी इसी भरम में ज़िंदगी गुजार रहे हैं ये भी मेरा वो भी मेरा।-
26 JUN 2024 AT 23:37
કયાંક હતી રોશની તો ક્યાંક હતી ઘોર અંધારી રાત,
કયાંક બારે મેઘ ખાંગા તો ક્યાંક જોવાતી એક બુંદ ની વાટ.-
11 MAR 2024 AT 2:13
हर शख्स से पूछने का क्या फायदा,
कभी खामोश दिल से पूछो कितना शोर है तुजमे?
-