कुछ तेरा कुछ मेरा अरमान अधूरा है,
है कोई शख्स यहाँ जो पूरा है,
सब जताते है एक दूसरे को में तुमसे प्यार करता हूँ,
मगर यहाँ कहाँ कोई एक सा प्यारा है।
-
Alap Dave
195 Followers · 7 Following
अल्फ़ाज़ से है पुराना नाता मेरा आज कल कलम से भी हो चुका है।
Joined 29 April 2018
17 SEP AT 23:13
16 JUL AT 23:57
तुम बिछड़ो किसी से तो इस तरह से बिछड़ जाओ,
जैसे आसमान से कोई तारा बिखर गया हो और चाँद को पता भी ना चले।-
13 APR AT 16:04
काफी कुछ पाकर भी देख लिया और बहोत कुछ खोकर भी
मसला बस मन का ही है जो पास है उसकी कद्र नही जो दूर है उसके पीछे भागे।-
19 MAR AT 23:24
ख्वाब तो हमने भी देखे थे कई,
कुछ पूरे हुए कुछ अधूरे रह गए,
कुछ ख्वाब बड़े थे तो कुछ ख्वाब की उम्र छोटी थी।-
1 JAN AT 0:01
कुछ यादो का बकसा देकर जा रहे हो ए वक्त,
एक नए साल के नामक शहर से गुमनाम होने जा रहे हो।-
12 SEP 2024 AT 1:13
में पूछता नही उनसे उनकी तकलीफे
उनको यही दिक्कत है कि तुम पूछते क्यु नही।-
29 JUN 2024 AT 0:00
अच्छा है दुनिया मे भरम कायम है,
लोग आज भी इसी भरम में ज़िंदगी गुजार रहे हैं ये भी मेरा वो भी मेरा।-
26 JUN 2024 AT 23:37
કયાંક હતી રોશની તો ક્યાંક હતી ઘોર અંધારી રાત,
કયાંક બારે મેઘ ખાંગા તો ક્યાંક જોવાતી એક બુંદ ની વાટ.-