जब इंसान से ज़िंदगी में..
कोई बड़ी गलती हो जाए तो वो
छोटी छोटी गलतियों से
भी डरने लगता है !!
😌❤-
मेरी ज़िंदगी में कोई
एक भी......
ऐसा नही है" जिसे पता हो
की मैं कब खुश
हूँ... और कब परेशान ??
😞💔
-
पुराने ख्यालों वाले
लोग है हम,,
हमें उम्र भर के रिश्ते
पसंद है....!!
🥰❤
-
हमेशा याद रहेगा
ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे ज़िंदगी में
एक शख़्स के लिए....!!
❤😞-
कर्म.........
एक ऐसा रेस्टोरेंट है... जहाँ कुछ ऑर्डर
करने की जरूरत नहीं पड़ती....
क्योंकि यहाँ वही मिलता है "
जो खुद पकाया होता है !!
❤😇
-
...😞❤...
कभी कभी सोचते हैं,
तेरी फोटो को सीने से लगाए
बिना जब नींद नही आती तो,
मौत कैसे आएगी.....!!
-
अब रोज़ रोकर सोने की आदत
सी हो गई है,,
जिस दिन आँख में आँशू न हो
लगता है.........
धोका दे रहे है हम तुम्हे ??😒💔-
ज़िंदगी से ज्यादा मोहब्बत नही
करनी चाहिए.
आख़िर में सबसे हसींन धोका ज़िंदगी
ही देती हैं,,!!😔🥺-
"Life,,में कुछ चीज़ें बहुत "valueable,,
होती हैं......
बस तब तक, जब तक वो हमारे
पास नही होती;
चाहें फिर वो कोई "dress,, हो,
या फिर इंसान....?? ☺💔-