तू मेरी वो उम्मीद है,
जिससे कोई उम्मीद नहीं।
मेरी वो ख्वाहिश,
जिसकी मंजिल नहीं।
वो ज़िद,
जिसकी तलब नहीं।
और वो दुआ,
जो कभी, मांगी नहीं।-
एक छोटी सी शुरूवात।।
Live as if you've your last day tod... read more
जब कुछ नहीं बचा था उसके पास,
तब नजरों का सहारा लिया, भागने के लिए।।
-
बरसती हुई बारिश से मैने पूछा••••
धुआंधार गिरती हो, चोट नहीं लगती क्या?
बारिश ने मुस्कुराकर जवाब दिया:
सीधी "माँ" की गोद में गिरती हूं दोस्त,
दर्द का सवाल ही पैदा नहीं होता।।
-
In Life, we choose easy over RIGHT!!
As it's easy to judge than to UNDERSTAND.
-
मेरे वक्त का रवैया गर ऐसा ही चला,
तो दर्द से मैंने दोस्ती कर लेनी है।।-
मंज़िल तो मेरी तुझ तक की थी,
ना जाने क्यों, जमाना बिगड़ गया।।-
मंज़िल का मंज़र कुछ अलग सा होता
गर मेरा ख़ुदा मुझसे खफा ना होता।।-
When stars aren't in your Favour,
People get the licence to judge YOU.
Judge you, and your potential
Holding hammer,
They smash your confidence
Noone, but you,
Hold the rope of Hope,
Making unsparing efforts
Not letting,
a single moment slip by
Believing in YOURSELF
KEEP MOVING FORWARD-
जीतते हैं वहीं
जिनको जुनूं होता है।।
कुछ करने, कुछ पाने का,
सुरूर होता है।।
ना मिलती है मंज़िल,
ऐसे राह चलते को ।।
ख़ुदा भी, हर किसी की,
मेहनत का हिसाब रखता है।।
ना रखता वो हिसाब,
तो मंज़र ही अलग होता।।
हर गली में, एक मांझी
और, हर पहाड़ पर रास्ता होता।।-