"Path to the longevity"
Love the silence around you
Love the toxicity around you
Love the negativity around you
Love the loneliness around you
These four gives you strength to live long.
-
Loves to write ✍
एक दौर वो भी था, एक दौर ये भी है
जहां दोनो के कदम मिले
दोनो दौर के बीच एक दौर और आया
जब दिल और करीब आए
पर वो दौर भी गया, लम्हे बीते भी है
दिल ने मन को अर्जी लगाई
काश ये सिलसिला शुरू ही न होता
-
We belongs to the time where everyone have done P.G in "the art of hiding scars behind the smile"
Moral : don't be that scar causing Asshole to someone.-
लम्हों को मत पकड़ उसको तो बीत जाना है
तू जो भी कोशिश कर उसे आगे बढ़ जाना है
बीते को पीछे छोड़कर, तू ध्यान दे अपने आज पर
क्या पता नया कल कोन सी रोशनी लाने वाला है
-
लम्हे भी क्या खूब खेल खेलते है हमारे साथ
थोड़ा सुकून देते है, तो कभी देते खालीपन-
तेरी जुकी नजरों ने पैगाम मेरे दिल को भेजा
बूंद एक भी न पी और दिल शराबी हो गया
-
तुजे भुलाने की कोशिश तो बहुत की हमने
मगर मोहब्बत-ए-आरजू तेरी जाती ही नहीं-
A Flame of your love
Once ignite me with spark,
I losted myself in your thoughts,
You became center point of my life!
then it all started faded slowly...
Then there is no Flame, no Spark,
Only painful scars of your presence,
And ashes of my burnt soul.-
अंधेरों में हमेशा तेरा चहेरा देखा था,
तुज में मैने कही पे खुद को देखा था.
चला था में सफर काटने तेरे साथ!
आँख खुली, पता चला ख्वाब देखा था
-
ये जो अंदर खालीपन है मेरे
न जाने किस मजधार पे मुकम्मल होगा
मोहब्बत तो बाद की बात है
पहले खुद को ऊपर उठा लू वही काफी होगा
-