वो उनकी दुनिया में खुश है,
और हम उनके लिए तरसते रह गए......!-
सिवा तेरे जिंदगी गुजारने की..
रहूं कितना भि दूर तुजसे,
कभी कोशिश ना करु तुझे भूल जाने की....-
की जिंदगी भर भुला ना सके.....
तुम मुझे मिली नही,
सिर्फ इसी बात के दर्द को छोड़के.....-
वक्त वक्त की बात होती है जनाब,
कल तक दिल में सिर्फ
उन्ही के लिए जगा होती थी...
आज उन्हें छोड़कर सब के लिए जगा है....-
कभी गुजरेंगे तुम्हारे सामनेसे....
हमे एहसास तो होगा तुम्हारा,
पर बात करने की बात तो दूर,
हम पलट कर भी नहीं देखेंगे.....
-
खुली रखकर यादोंकी खिड़कियां….
उसी यादों से बेबस होकर,
ना जाने नींद फिर खो जाती है कहा...-
ना जानें क्या रिश्ता है तेरा उस बारिश से,
जब भी आती है,
तेरी याद साथ लेकर आती है....।-
ये वादा है मेरा तुझसे,
रहूं या ना रहु तेरी जिंदगी में...
"तु मेरे दिल में जनम जनम तक रहेगी"....-
आयुष्यात चुकीच्या व्यक्ती बरोबर राहण्यापेक्षा
"एकटं राहणं कैकपटीने चांगले*....-