तुझे पाना ख्वाहिश नही हैं अब मेरी,
बस जहां मेरी जगह हो वहां कोई और ना हो! 💓-
एक गुमनाम शायर
मैं शायर ✍️ नहीं हुं,
बनने... read more
उसे इश्क नही हैं, मगर फिक्र हैं..
वो झूठ बोलता हैं, मगर प्यार से।❤️-
तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नही,
लेकिन
दिल चाहता हैं की आखिरी सांस तक तुझे चाहता रहूं..❤-
Oyee सुन...💖
मेरा कुछ तो हैं तु,
यूं ही नही तेरा ख्याल आने पर मैं दुनियां भूल जाता हूं।-
बहुत कुछ लिखकर मिटाना पड़ता हैं...
तुझे लिखने से पहले दिल को हजार बार समझाना पड़ता हैं ..-
तू पढ़ती हैं इसलिए लिख देता हूं...
वरना मैं तो महसूस करके भी जी लेता हूं।।
-
पलट कर देख लेना जब दिल की आवाज सुनाई दे,
तेरे दिल के अहसास में शायद मेरा चेहरा दिखाई दे 🤒💗-
तेरे इस दिल में जो हैं, वो मुझसे क्यों नही कह पाती हैं...
मैं इतना कुछ कह जाता हूं, और तू फिर भी चुप रहती हैं।।🤒-
रिश्ता तभी रखो जब उसे निभा सको, बाद में मजबूरियों (जिम्मेदारियों) का सहारा लेकर छोड़ देना वफादारी नहीं होती।।
😔😔-