यहीं पर जलाए जाओगे
यहीं दफनाए जाओगे..
क्या तेरा..क्या मेरा
बस.. इसी कशमकश.. में
"मारे जाओगे"...
-
तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त आया है..
हमारा ... दौर...आएगा..।।... read more
राब्ता ना होकर भी..
ना जाने कौन सा रिश्ता निभा रहा हूँ...
तेरे करीब आते-आते...
शायद..
मैं खुद से दूर जा रहा हूँ...।।। अक्षय..
-
मोहब्बत कोई दिखावा नहीं
एक इबादत है
तुम मिलो या ना मिलो क्या फ़र्क पड़ता है
मोहब्बत... एक शहादत है
और हाँ.. ये कोई नशा नहीं जो छूट जाए
अब..ये एक आदत है...
बिछड़ने का फैसला जब-जब तुमने किया..
हमने बस.. यही कहा..
" इजाज़त है"
मोहब्बत कोई दिखावा नहीं
एक इबादत है.... #अक्षय
-
ये उदास उदास आँखें
एक इंतज़ार लिए घूम रही हैं
जो मुकम्मल ना हो सका कभी
वो प्यार लिए घूम रही हैं
शायद...हम मिल न सकें कभी
पर तेरे एक वादे पर
ऐतबार लिए घूम रही हैं
ये उदास उदास आँखें...
दर्द..बेशुमार लिए घूम रही हैं... #अक्षय
-
तेरे वो किस्से पुराने से..
ना जाने क्यों
मुझे लगते नए अफ़साने से...
बिछड़े हैं ...अबकी बार
कुछ इस कदर
न मिल सकेंगे कभी...
"किसी बहाने से"...
वो तेरे किस्से..पुराने से..
#अक्षय
-
सियासत ने ये क्या इशारा कर दिया
इंसानियत को ही बेचारा कर दिया
थम रही है साँसे और ऑंखें बंद होने को है
ज़िन्दगी ने यूँ सबसे किनारा कर दिया
#अक्षय
-
अधूरी सी मोहब्बत की एक किताब हो
उसमें तेरी मेरी कहानी हो
ताउम्र...के इंतज़ार में खोई सी मेरी जवानी हो
कोई पूछे तेरे बारे में..
चेहरे पे मुस्कान...और आँखों में पानी हो
अधूरी सी मोहब्बत की तेरी मेरी कहानी हो.
कुछ ऐसी वो किताब..एक आखिरी निशानी हो.. #अक्षय
-
काश..मैं और तुम मिल जाते
तो कोई ख्वाइश न रहती
बेरुखी सी ज़िन्दगी से...
शायद
कोई फरमाइश न रहती...
काश...
-