𝔸𝕜𝕤𝕙𝕒𝕪 𝕛𝕒𝕚𝕟   (ακѕнαγ)
137 Followers · 152 Following


प्रभु श्री राम के वंशज हैं, गीता ही मेरी गाथा हैं।
छाती ठोक कर कहता हूं, भारत मेरी माता हैं।।

भारतीय क्रिकेट टीम एवं समस्त देश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं...🇮🇳

एशिया कप 2022

-



"Everything is temporary"
लेकिन हर रात को
"Future का tension होना"
Is permanent....💯

-



प्यार एक कला है,
मत करना ये मेरी सलाह है 💯

-



  पर्यावरण से हम यहीं 
अगर पर्यावरण नहीं तो हम नहीं

-



मैं खुद बताउंगा बुराइयां तुम्हे अपनी
लोगो से पूछोगे तो कुछ कम बताएंगे

-



कही बातों को सुनकर अक्सर मुझे गलत समझा गया..!
और एक हम हैं जिसने फिर भी सबको अपना ही समझा..!!

-



आज फिर से अंधेरा छाने लगा हैं,,
शायद मौत का मंजर करीब आने लगा है,,,!!

-



जिससे जुड़ी हर एक आशा है
मिसरी से मीठी हमारी हिंदी भाषा है।

___ विश्व हिंदी दिवस (१४सितम्बर) की हार्दिक शुभकामनाएं___

-



सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती
यदि में अचानक से मर जाऊं तो मुझे माफ कर देना।

-



कैमरा कितना भी साफ क्यूं ना हो,धूल तो लग ही जाती हैं। इंसान कितना भी अच्छा क्यूं ना हो, भूल तो हो ही जाती हैं।।
मैं अपनी जिंदगी हर किसी को अहमियत देता हू, क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे...।।

-


Fetching 𝔸𝕜𝕤𝕙𝕒𝕪 𝕛𝕒𝕚𝕟 Quotes