प्रभु श्री राम के वंशज हैं, गीता ही मेरी गाथा हैं।
छाती ठोक कर कहता हूं, भारत मेरी माता हैं।।
भारतीय क्रिकेट टीम एवं समस्त देश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं...🇮🇳
एशिया कप 2022-
"Everything is temporary"
लेकिन हर रात को
"Future का tension होना"
Is permanent....💯-
मैं खुद बताउंगा बुराइयां तुम्हे अपनी
लोगो से पूछोगे तो कुछ कम बताएंगे-
कही बातों को सुनकर अक्सर मुझे गलत समझा गया..!
और एक हम हैं जिसने फिर भी सबको अपना ही समझा..!!-
आज फिर से अंधेरा छाने लगा हैं,,
शायद मौत का मंजर करीब आने लगा है,,,!!-
जिससे जुड़ी हर एक आशा है
मिसरी से मीठी हमारी हिंदी भाषा है।
___ विश्व हिंदी दिवस (१४सितम्बर) की हार्दिक शुभकामनाएं___
-
सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती
यदि में अचानक से मर जाऊं तो मुझे माफ कर देना।-
कैमरा कितना भी साफ क्यूं ना हो,धूल तो लग ही जाती हैं। इंसान कितना भी अच्छा क्यूं ना हो, भूल तो हो ही जाती हैं।।
मैं अपनी जिंदगी हर किसी को अहमियत देता हू, क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे...।।-