Akshay Chaudhary   (A.K.C.✍)
533 Followers · 1.8k Following

फिजियोथैरेपिस्ट
Joined 29 July 2018


फिजियोथैरेपिस्ट
Joined 29 July 2018
1 OCT 2022 AT 0:26

मरम्मत चल रही है जिंदगी की..
जल्दी ही फिर उठेंगे
एक नया तूफान लेकर।।

-


16 JUL 2020 AT 20:30

समंदर ‘बेबसी’ अपनी,
किसी से ‘कह’ नहीं सकता...
‘हज़ारों’ मील तक ‘फैला’ है,
फिर भी ‘बह’ नहीं सकता....

-


15 JUL 2020 AT 12:08

होकर मायूस न यूँ
शाम की तरह ढलते रहिये
जिंदगी एक भोर है
सूरज की तरह निकलते रहिये
ठहरोगे एक पाँव पर तो थक जाओगे
धीरे धीरे ही सही मगर
लक्ष्य की ओर चलते रहिये।

-


22 JUN 2020 AT 7:34

सूरज को चंद्रमा का ग्रहण लग जाता है,
रिश्तों में विश्वास का ग्रहण लग जाता है।
ये ज़िंदगी है यारों!
यहाँ अपनों को अपनों का ग्रहण लग जाता है।।

-


15 JUN 2020 AT 8:11

पूछा न जिंदगी में किसी ने दिल का हाल...
अब शहर भर में जिक्र मेरी खुदकुशी का है..

#SushantSinghRajput

#RIP🙏

-


23 MAY 2020 AT 21:56

शुक्र कर रब का,
तू अपने घर में है,
पूछ उस से जो
अटका सफ़र में है!

यहाँ बाप की शक्ल नहीं देखी
आखरी वक़्त में कुछ लोगों ने,
बेटा हॉस्पिटल में और
बाप कब्र में है

तेरे घर में राशन है साल भर का,
तू उसका सोच जो दो वक़्त की
रोटी के फ़िक्र में है !

तुम्हें किस बात की जल्दी है
गाड़ी में घूमने की,
अब तो सारी कायनात ही सब्र में है!

अभी भी किसी भ्रम में मत रहना, मेरे दोस्त
इन्सानो की नहीं सुनती आज कल,
कुदरत अपने सुर में है!

-


6 APR 2020 AT 21:10

समझा कर थक चुके हैं,
पर इनको समझ नहीं आता,
यह गधे हैं साहब!
इनको नमक रास नहीं आता।

-


6 APR 2020 AT 20:43

अगर थूकते हैं तो चटवा दो, मेहमान थोड़ी हैं,
यह सब जाहिल है, अब्दुल कलाम थोड़ी है !

-


20 MAR 2020 AT 8:47

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हम सब देशवासियों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ में सहयोग देने का आग्रह किया है।
आइए, हम सब मिल कर इस आग्रह का सम्मान करते हुए पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ इसका पालन करें और कोरोना को मात दें।





#IndiaFightsCorona

-


19 MAR 2020 AT 11:13

कल रात सपने में आया कोरोना....
उसे देख जो मैं डरा
तो मुस्कुरा के बोला --मुझसे डरो ना।।
उसने कहा-" कितनी अच्छी है तुम्हारी संस्कृति ।
न चूमते, न गले लगाते
दोनों हाथ जोड़ कर वो स्वागत करते ।।
मुझसे डरो ना।
कहाँ से सीखा तुमने ??
रूम स्प्रे, बॉडी स्प्रे,
पहले तो तुम धूप, दीप कपूर अगरबत्ती, लोभान जलाते
वही करो ना,
मुझसे डरो ना।।।
शुरू से तुम्हें सिखाया गया
अच्छे से हाथ पैर धोकर घर में घुसो,
मत भूलो अपनी संस्कृति
वही करो ना
मुझसे डरो ना।।
उसने कहा "सादा भोजन उच्च विचार"
यही तो है तेरे संस्कार।
उन्हें छोड़ जंक फूड फ़ास्ट फूड के चक्कर में पड़ो ना,
मुझसे डरो ना ।।।
उसने कहा "शुरू से ही जानवरों को पाला पोसा प्यार दिया "
रक्षण की है तुम्हारी संस्कृति ,उनका भक्षण करो ना,
मुझसे डरो ना ।।
कल रात मेरे सपने में आया कोरोना
बोला मुझसे डरो ना ।।।।।

-


Fetching Akshay Chaudhary Quotes