How beautifully do dreams travel,
Travel between the worlds,
Beyond the time and space.
They travel...
For purpose to find it's way,
For efforts to bear the meaning,
For hopes to shine with grace.
They live...
Above the sun and sky,
In hearts, sweat and smile,
Where clouds got no place.
Soul to soul they fly...
For dreams shall never die!-
बात तुम्हे मैं बतलाऊ,
ये सोच सोच कर घबराऊ,
हुआ जाने क्या बीते दिनों
कुछ मैं न अब जो लिख पाऊ।
कलम मानो मुझसे हैं रूठ गयी,
तस्वीर ख्वाबों की क्या टूट गयी,
उस पर ख़ुशियों की बस्ती थी
जो डगर सफर में छूट गयी।
फिर आज सुबह जो जागा मैं,
इन विचारों से और न भागा मैं,
इस बेबसी को ही पिरो लिया
कर मोती शब्द हो धागा मैं।-
दिल की सिलवटों को छुपाती, ये मुस्कान
किसी कलफ़ चढ़ी कमीज़ सी है ।।-
कल आलस के बिस्तर पर मायूसी का इक बिछाना था,
करने को हो कुछ भी ना, उठने का ही कोई बहाना था,
फिर आज जगाने आयी सुबह, रौशनदान से किरणें दो,
लगा मानो आसमान से भिजवायी, आशाएँ-उम्मीदें हो,
कहती मुझसे तोड़ न तु खुद अपने ही युं ख्वाबों को,
इन हवाओ को देख ज़रा, इन्हें वक़्त कहाँ है थमने को,
है जहाँ बस एक ही कर, पंखों को अपने बुनता जा,
वक़्त के इस सागर से कुछ सीपियों को चुनता जा,
आएगा वो समय जल्द जब, फिर नई उड़ानें भरनी है,
तूफानों के थम जाने पर, अपनी गहराइयाँ भी छूनी है,
माना तुझको आज खबर ना, कल कौन सवेरा आएगा,
लेकिन इक बात तो तय है, ये वक़्त फिर लौटकर न आएगा!-
न जाणे काय घेऊन येईल,
पण तुझ्यासाठी च माझ हे प्रेम,
मात्र असच राहिल।-
The season to merrily shine in the gold,
Set to shed away, all that has grown old,
To dream the dreams of tenderly greens,
And reap the bounties of berries and beans,
To forget the past and begin a new,
The journey from the daisies to the dew!-
The one whose forehead shines
brighter than thousand splendid suns,
whose eyes reflect compassion,
whose arms fight like the mighty sword of the goddess,
The king who reigns over the kingdom of hearts,
Our beloved Shri Chhatrapati Shivaji Maharaj!
Happy Shiv-Jayanti
🙏
-
The trees quit leaves in autumn.
Watch out! Spring is not that far.-
Will you hold my hand in the squall and storm
And be there to watch the setting sun together,
Will you be a buoy or ballast, an anchor or an oar
Or probably a home for me to take a breather,
Will you come along beyond the sea and the stars,
On the voyages full of 'Pearls of Love' to gather?-