के मिली है मुझे दुनिया भर की मोहब्बतें और नफरतें भी
पर ऐ दोस्त हमसे ये इंसानियत ना छोड़ी गयी
के हम इश्क करने वाले लोग है 'अक्षय'
तुमने ये कैसे सोच लिया के हम भी किसी की खूबसूरती पे मरेंगे...!-
इश्क कल भी था
आज भी है
और कल भी रहेगा तुमसे...
तुम रहो न रहो क्या फर्क है...! read more
यूँ तो हर रिश्ते की शुरूआत खूबसूरत कियी थी उसने
बस हम ही उसकी कीमत ना जान पाए और फिर दूर होता गया खुदा सबसे...!
-
I know & I Believe that love is the most beautiful thing in the world
It is above all other relationships..!
But friendship is different
And maybe the reason why friendship is better than love is
There is no unilateral hopes & feelings in friendship ...!
-
बात ये नही थी के वो गैर होके भी उन्हें पनाह मिली
बुरा इस बात का लगा के हम शज़र के फूल होके भी हमे अपनाया न गया...!-
कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह गयी तो भी कोई गम नही
पर किसी के ख्वाब मुकम्मल ना हो, ऐसी दुआ हम नही करेंगे...
-
सच कहूँ तो मैंने अकसर राहें बदली है
लोगो को अपने करीब आते देखकर
और उस नादाँ ऐ दिल को लगता है
मैं उसे पाने के लिए सारी हदें पार करूँगा..!-
ये मेरे जिस्म को महकाती हुई हवाएं
ये आसमान में का आधा चाँद
और हम बैठे है ऐसे अकेले खिड़की में
अब तुम्हारे सिवा कोई और याद आये भी तो आये कैसे-
एक ही तो हुनर है मुझमे
जिसके भरोसे पे रखा था मैंने अपने तमाम ख्वाबों को जिंदा,
चलो अब नही है उसे पसंद
तो अब हम लिखना भी छोड़ देते है...!-
वो जो जानते भी नही कुछ मेरे नाम के अलावा
लगे है ये अफवाह फ़ैलाने में, के मैं शख्स बुरा हूँ..!-
लफ्ज़..
मैं चुराऊ और वो भी किसी और के ?
ये तो तेरे इश्क़ में मिलें
दर्द और आँसुओ की तौहीन होगी..!-